×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कूड़धाम में मौनी महाराज ने ली 54वीं भू-समाधि, राम मंदिर के लिए कही ये बात

Rishi
Published on: 16 Oct 2018 8:17 PM IST
कूड़धाम में मौनी महाराज ने ली 54वीं भू-समाधि, राम मंदिर के लिए कही ये बात
X

सुल्तानपुर : देश-प्रदेश में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर साधु संतों की मांग तेज हो गई है। वो भी तब जब के राम मंदिर का मुद्दा सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है। आज यहां राम मंदिर निर्माण को लेकर कुलभूषण शिवयोगी 1008 स्वामी अभयचैतन्य फलाहारी मौनी महाराज ने धम्मौर थाना अंतर्गत कूड़धाम आश्रम के पास एक बार फिर 3 दिवसीय भूसमाधि ले ली। अमेठी व सुल्तानपुर पुलिस प्रशासन उन्हें रोकने में नाकाम रहा।

नवरात्रि के आखिरी दिन 18 अक्टूबर को भू-समाधि से आएगे बाहर

भू-समाधि लेने से पूर्व मौनी महाराज ने कहा राम मंदिर के लिए भू-समाधि का मेरा संकल्प निरंतर चला आ रहा है, सगरा आश्रम पर भी भू-समाधि राम मंदिर के लिए लिया था। राम मंदिर और तमाम संतों ने पंचतत्व में अपनी शरीर को विलीन कर दिया, जिसे देखकर मेरे मन में अत्यन्त पीड़ा है। ये शारदीय नवरात्र का पुनीत महापर्व चल रहा है, मां भगवती की कृपा प्राप्त करने के लिए मैं भू-समाधि के लिए प्रवेश कर रहा हूं।

उन्होंने कहा अब 18 अक्टूबर को नवरात्रि के आखिरी दिन निकलकर महाकाल से पुनः प्रार्थना करूंगा की अयोध्या में राम मंदिर बने। सरकार से बार-बार उम्मीद करने के बाद भी निराश होने के बाद मेरी आशा केवल मात्र देवीय शक्तिओं से रह गयी है।

21 अगस्त को सगरा आश्रम में ले चुके हैं तीन दिवसीय 53 वीं भू-समाधि

इससे पहले मौनी महाराज ने 21 अगस्त को सगरा आश्रम में ही तीन दिवसीय 53 वीं भू-समाधि राम मंदिर निर्माण के लिए लिया था। अब कूड़ा धाम में मां दुर्गा और महाकाल की आराधना के साथ आयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए उन्होंंने 54वीं भू-समाधि ली है। उधर मौनी महाराज के समाधि लेने पर अमेठी और सुल्तानपुर प्रशासन के हाथ पैर फूल गए हैं।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story