×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

STING: सपा नेता बोले-40 लाख में बना चेयरमैन, यादव होता तो फ्री में...

Admin
Published on: 28 March 2016 3:10 PM IST
STING: सपा नेता बोले-40 लाख में बना चेयरमैन, यादव होता तो फ्री में...
X

बरेली: सपा नेताओं ने नवाबगंज में अपनी ही पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अरविंद गंगवार का स्टिंग ऑपरेशन कर डाला। बातचीत का ये ऑडियो जब बीजेपी नेताओं तक पहुंचा तो उन्होंने इसे मीडिया में जारी कर दिया। ऑडियो में अरविंद गंगवार कह रहे हैं कि पिछली बार केवल कुर्मी होने की वजह से उनको गन्ना सोसायटी के चेयरमैन बनने के लिए 40 लाख रुपये खर्च करने पड़े, अगर यादव होते तो मुफ्त में चेयरमैन बन जाते।

क्या है पूरा मामला

सपा नेता ने अपने घर पर कुछ लोगों को खाने पर बुलाया था। इसी दौरान एमएलसी टिकट को लेकर वहां काफी चर्चा हुई। तभी किसी ने उनकी बातों को रिकॉर्ड कर लिया। ऑडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि अरविंद गंगवार इस कदर झल्लाए हुए हैं कि अभद्र शब्दों का भी इस्तेमाल करने से नही चूके।

क्या है ऑडियो में ?

-ऑडियो में पार्टी नेताओं पर शराब के अवैध करोबार से जुड़े होने का भी आरोप है।

-अपने एक करीबी के कॉलेज को 60 लाख रुपए देकर अनुचित लाभ पहुंचाया गया।

-ऑडियो में अरविंद गंगवार ने पूर्व मंत्री भगवत सरन को 19 करोड़ के प्रोजेक्ट देने की बात कही।

-अरविंद गंगवार ने कहा कि सपा सरकार में यादवों का बोलबाला है।

-नेताओं से नवाबगंज में कोटेदारों से और टैक्सी यूनियनों से अवैध वसूली करने की बात भी कह रहे है।

ऑडियो वायरल होने पर क्या बोले अरविंद गंगवार ?

''जब एमएलसी का मेरा टिकट कटा था तो हम अध्यक्ष जी (वीरपाल सिंह यादव) के घर पर ही थे, उनसे बहुत सी बातें हम मजाक में भी कह लेते हैं। एक बार अध्यक्ष जी बोले कि तुम गन्ना सोसायटी के चेयरमैन क्यों नहीं बने तो हमने कह दिया कि अगर यादव होते तो बन जाते, अध्यक्ष जी बोले-ऐसा नही है, अगर तुम जवान होते तो चेयरमैन बनते। किसी शरारती तत्व ने जानबूझकर बदनाम करने के लिए ऑडियो जारी किया है। हम अध्यक्ष जी और भगवत जी दोनो का बहुत सम्मान करते हैं। दोनों ने हमारा ईमानदारी से साथ दिया है।''

क्या बोले बाकी नेता ?

पूर्व राज्यमंत्री भगवत सरन गंगवार ने कहा,''ऑडियो मैंने सुना है। इसमें ऐसी कोई आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं है। इसमें कही गईं बातें सियासी लोग जब बैठते हैं तो आपस में होती ही हैं। आठ दिन पहले का यह ऑडियो अब सियासी लाभ के लिए शरारती तत्वों ने जारी किया है।'' वहीं, सपा जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव के मुताबिक,'' अरविंद गंगवार का ऑडियो मैंने अभी सुना नही है, इसलिए हम ऑडियो के बारे में कुछ नहीं बोलेंगे।''



\
Admin

Admin

Next Story