×

Sonbhadra News: जेम्स मिशन संस्था के कार्यक्रम के बहाने धर्म परिवर्तन की सूचना पर हंगामा, हिरासत में 4 लोग

Sonbhadra News: जेम्स मिशन संस्था के कार्यक्रम की आड़ में कथित धर्म परिवर्तन की सूचना ने हड़कंप मचा दिया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 12 Oct 2022 8:50 PM IST
Sonbhadra News In Hindi
X

हंगामा करते हुए लोग। 

Sonbhadra News: दुद्धी कोतवाली क्षेत्र (Duddhi Kotwali area) के बीड़र गांव में बुधवार को एक संस्था की तरफ से आयेाजित कार्यक्रम की आड़ में कथित धर्म परिवर्तन की सूचना ने हड़कंप मचा दिया। इससे खफा हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच जमकर हंगामा किया। भाजपा, विहिप, बजरंग दल सहित अन्य संगठनों के लोगों के पहुंचने की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गए।

संस्था जेम्स मिशन के गतिविधियों के भी जांच की उठाई मांग

पूरे प्रकरण की जानकारी करने और वहां मौजूद लोगों से संस्था के गतिविधियों की जानकारी लेने के बाद, जहां चार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। वहीं कार्यक्रम स्थल से बड़े पैमाने पर धार्मिक प्रचार सामग्री भी बरामद की गई। बगैर अनुमति, बगैर प्रशासन या पुलिस को सूचना दिए, सैकड़ों लोगों के जमावड़े और कार्यक्रम के आयोजन पर भी सवाल उठाए जाते रहे। कार्यक्रम आयोजित करने वाली कथित संस्था जेम्स मिशन (Institution James Mission) के गतिविधियों के भी जांच की मांग उठाई गई। उधर, विहिप की तरफ से धर्म परिवर्तन को लेकर एक तहरीर पुलिस को सौंपी गई। वहीं कार्यक्रम में बने मांसाहारी भोजन में बीफ के प्रयोग की शिकायत पर, जांच के लिए सैंपलिंग कराई गई।

बताते हैं कि कार्यक्रम की आड़ में कथित धर्म परिवर्तन के प्रयास की सूचना पर पहुंचे लोग पहुंचा तो वहां पंडाल के अंदर कार्यक्रम चल रहा था। इलाके के कई गांवों से पांच सौ से अधिक महिलाएं, पुरूष शामिल थे। उनमें अधिकांश आदिवासी समाज से जुड़े मिले। लोगों ने उनसे पूछा तो यहां आए लोगों का कहना था कि कोई इस संस्था से तीन साल से जुड़ा है तो कोई चार साल से जुड़ने। जुड़ने की वजह किसी ने बीमारी ठीक होना बताया तो किसी ने कुछ और किसी ने यहां पहली बार आने की बात कही।

संस्था के 50 वर्ष पूरे होने पर गोल्डन जुबली समारोह का किया था आयोजन: डायरेक्टर

संस्था के डायरेक्टर का कहना था कि संस्था के 50 वर्ष पूरे होने पर कैंपस के अंदर संस्था से जुड़े लोगों के साथ गोल्डेन जुबली समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के लिए प्रशासनिक अनुमति नहीं ली गई, इस पर कोई जवाब नहीं मिल सका। उधर, विभिन्न संगठनों की तरफ से हंगामा किए जाने की जानकारी मिली तो मौके पर तहसीलदार दुद्धी ब्रजेश वर्मा और कोतवाल श्रीकांत राय दलबल के साथ पहुंच गए। वहां लोगों के जमावड़े का उद्देश्य, कार्यक्रम आयोजन, इसकी अनुमति क्यों नहीं ली गई, आदि के बारे में पूछताछ की। संतोषजनक जवाब न मिलने पर जहां चार को हिरासत में ले लिया गया।

पुलिस को सौंपी गई तहरीर

वहीं कथित धर्म परिवर्तन को लेकर विहिप के प्रखंड अध्यक्ष संदीप गुप्ता और प्रखंड संयोजक सोनू जायसवाल की तरफ से पुलिस को तहरीर भी सौंपी गई। मौके से कथित समारोह में आए लोगों में वितरण के लिए विभिन्न धार्मिक और प्रचार सामग्री से जुड़ी पुस्तकें-नोटबुक भी बरामद किए गए। इस दौरान यहां बने मांसाहार में बीफ मांस का प्रयोग होने का भी आरोप लगया गया, जिस पर मजिस्ट्रेट ब्रजेश वर्मा और पुलिस की मौजूदगी में पशु चिकित्सक द्वारा भोजन में पके हुए मांस का नमूना लेकर जांच के लिए सील किया गया।

इन लोगों ने लगाया आरोप

सुरेंद्र अग्रहरि, संजू तिवारी, मनोज मिश्रा, राकेश श्रीवास्तव, सुमित सोनी गोरखनाथ अग्रहरि, आलोक जायसवाल, कुमार कुंदन, मनीष जायसवाल, कौशलेंद्र प्रताप सिंह, कलावती देवी, पीयूष अग्रहरि एडवोकेट आदि ने आरोप लगाया कि चिकित्सा और कार्यक्रम की आड़ में अनपढ़ एवं गरीब आदिवासियों को बरगलाकर धर्म परिवर्तन कराया जाता है।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story