जयपुरिया इंस्टिट्यूट के Convocation में लड़कियां रहीं अव्वल

By
Published on: 1 May 2016 12:19 PM GMT
जयपुरिया इंस्टिट्यूट के Convocation में लड़कियां रहीं अव्वल
X

लखनऊः जयपुरिया इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट लखनऊ में 20वां एनुअल कन्वोकेशन मनाया गया। इसमें बैच 2014-16 के स्टूडेंट्स को डिग्री दी गई। इस मौके पर चीफ गेस्ट के रूप में बंधन बैंक के एमडी और सीईओ चंद्रशेखर घोष और गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में डेलॉइट टैक्स डायरेक्टर माइकल गेंस मौजूद रहे। इस बार का कन्वोकेशन लड़कियों के ही नाम रहा। कॉलेज के स्कॉलैस्टिक परफॉरमेंस में सबसे ज्यादा नाम लड़कियों के ही शामिल रहे।

convocation--jaipuriya

किसमें किसने मारी बाजी

-जयपुरिया इंस्टिट्यूट में इस बार स्टूडेंट ऑफ द ईयर निकिता श्रीवास्तव बनी।

-पीजीडीएम प्रोग्राम में फर्स्ट रैंक सागरिका भारद्वाज, सेकंड रैंक साक्षी अग्रवाल और थर्ड रैंक शिखा गुप्ता की रही।

-पीजीडीएम फाइनेंस सर्विस प्रोग्राम में फर्स्ट रैंक निकिता श्रीवास्तव ने हासिल किया।

यह भी पढ़ें...UP के मेडिकल कॉलेजों में होगी बंपर नियुक्ति, जल्द भरें जाएंगे 1323 पद

-पूजा विश्वकर्मा की पीजीडीएम रिटेल मैनेजमेंट प्रोग्राम में फर्स्ट रैंक रही।

-वहीं रिशद मुर्तज़ा ने पीजीडीएम के पार्ट टाइम प्रोग्राम में फर्स्ट रैंक हासिल किया।

convo-jai

खुश हूं कि लड़कियां हैं आगे

-चंद्रशेखर घोष बंधन बैंक के एमडी और सीईओ हैं।

-उन्होंने कहा कि उन्हें बेहद ख़ुशी है कि ये कन्वोकेशन लड़िकयों के नाम रहा।

यह भी पढ़ें...ब्लाइंड गर्ल्स कॉलेज में आवेदन शुरू, इस बार कई सुविधाएं होंगी फ्री

-उन्होंने स्टूडेंट्स से कहा कि हमेशा इनोवेटिव करो नई चीजें सामने लाओ यही आपको मंजिल तक पहुंचाएंगी।

-डेलॉइट टैक्स डायरेक्टर माइकल गेंस ने कहा कि वो स्टूडेंस के उज्जवल भविष्य की कमाना करते हैं।

convo-jai-insti

Next Story