×

UP में कोरोना का कहर: इन जिलों में सबसे ज्यादा तबाही, देखिए चौंकाने वाला आंकड़ा

यूपी में कोरोना संक्रमण प्रदेशव्यापी हो गया है। राज्य का कोई भी जिला नहीं है जहां रोज कोरोना संक्रमित मरीज न मिल रहे हों।

Newstrack
Published on: 1 Sept 2020 12:12 AM IST
UP में कोरोना का कहर: इन जिलों में सबसे ज्यादा तबाही, देखिए चौंकाने वाला आंकड़ा
X
यूपी में कोरोना संक्रमण प्रदेशव्यापी हो गया है। राज्य का कोई भी जिला नहीं है जहां रोज कोरोना संक्रमित मरीज न मिल रहे हों।

लखनऊ: यूपी में कोरोना संक्रमण प्रदेशव्यापी हो गया है। राज्य का कोई भी जिला नहीं है जहां रोज कोरोना संक्रमित मरीज न मिल रहे हों। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रसार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मौजूदा समय में महोबा और बागपत 2 जिले ही ऐसे है जहां कोरोना मरीजो की संख्या 100 से कम है।

बीते 24 घंटे में 5 हजार से ज्यादा मरीज मिले

इसमें भी बागपत में 96 तथा महोबा में 66 कोरोना संक्रमण के मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में 24 घंटे में 5 हजार 061 नए कोरोना संक्रमित मिले है। इस दौरान रिकार्ड 11 जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले है। इसके साथ ही छोटे जिलो में बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या ने भी स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। राज्य के 18 जिलों में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 के पार है।

इतने लाख हो चुकी है टेस्टिंग

प्रदेश में अब तक 56 लाख 25 हजार 897 सैम्पलों की टेस्टिंग की जा चुकी है। यूपी में कोविड-19 से संक्रमित होने वाले लोगों में 77.28 प्रतिशत मामलें 21 से 60 आयु वर्ग के लोगों में सामने आ रहे है। जिसमे 0-20 आयु वर्ग के 14.15 प्रतिशत, 21-40 आयु वर्ग के 48.85 प्रतिशत, 41-60 आयु वर्ग के 28.43 प्रतिशत तथा 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 8.57 प्रतिशत हैं। 24 घंटों में यूपी में 01लाख 36 हजार 585 सैम्पलों की जांच की गई। यूपी में अगस्त माह में कोरोना का पाजिटिवटी रेट भी बढ़ कर रिकार्ड 4.7 प्रतिशत पर पहुंच गया है। जबकि 63 मरीजों की मौत के साथ राज्य में मरने वालों की संख्या 3486 पर पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें...यूपी में खेल विकास प्रोत्साहन समिति का गठन, अब मिलेगी ये सुविधा

राजधानी लखनऊ 791 मरीजों के साथ टाप पर

उत्तर प्रदेश में शनिवार दोपहर 3: 00 बजे से रविवार दोपहर 3: 00 बजे तक, नए कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामलें में एक बार फिर राजधानी लखनऊ 791 मरीजों के साथ टाप पर रही। इस दौरान गोरखपुर में 374 नए कोरोना मरीज पाए गए है। यूपी सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा रिकार्ड 15 मौते हुई। इसके अलावा बीते 24 घण्टों में देवरिया में 07, कानपुर नगर में 05, प्रयागराज तथा वाराणसी में 03-03, बरेली, बाराबंकी, आजमगढ़, मुजफ्फरनगर, रायबरेली तथा ललितपुर में 02-02 और गोरखपुर, मुरादाबाद, मेरठ, बलिया, शाहजहांपुर, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, सिद्धार्थनगर, बिजनौर, संभल, बदायूं, मऊ, फिरोजाबाद, फर्रूखाबाद, बलरामपुर, कौशाम्बी, श्रावस्ती तथा चित्रकूट में कोरोना के चलते एक-एक मौत हुई हैं। इस अवधि में यूपी में कुल 4597 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।

Coronavirus In UP कोरोना की जांच करते स्वास्थ्यकर्मी (फोटो: आशुतोष त्रिपाठी)

54 हजार 788 मरीजों का इलाज

मौजूदा समय में प्रदेश में 54 हजार 788 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जिसमें से 27,263 मरीज होम आइसोलेशन, 2657 लोग निजी अस्पतालों में तथा 260 मरीज सेमी पेड फैसिलिटी में तथा इसके अतिरिक्त शेष कोरोना संक्रमित एल-1, एल-2, एल-3 के कोरोना अस्पतालों में है। प्रदेश में अब तक 01 लाख 682 लोगों ने होम आइसोलेशन की सुविधा ली है, जिसमे से 73 हजार 419 की होम आइसोलेशन की अवधि समाप्त हो गई जबकि अब तक 01 लाख 72 हजार 140 रोगी पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके है।

यह भी पढ़ें...पुलिस कस्टडी में मौत: AAP सांसद बोले- उत्तर प्रदेश में गुंडाराज कायम

राजधानी लखनऊ और कानपुर की हालत खराब

राज्य में सबसे बुरा हाल राजधानी लखनऊ और इसके पड़ोसी जिले कानपुर नगर का है। राजधानी लखनऊ में अब तक मिले कुल 27 हजार 428 कोरोना संक्रमितों में से 19 हजार 893 ठीक हो चुके है, जबकि अब तक कुल 361 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों में राजधानी लखनऊ में यूपी के सबसे अधिक 791 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है और यहां मौजूदा समय में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 7174 है। कानपुर नगर में अब तक मिले कुल 14 हजार 790 कोरोना संक्रमितों में से 11 हजार 150 लोग कोरोना से ठीक हो कर डिस्चार्ज हो चुके है और 434 लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें...पुलिस ने शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

कानपुर नगर में 3206 सक्रिय मरीज

बीते 24 घंटे में कानपुर नगर में 251 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही कानपुर नगर में सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3206 हो गई हैं। लखनऊ और कानपुर नगर के अलावा बीते 24 घंटों में जिन जिलों में 100 से ज्यादां नए कोरोना संक्रमित सामने आये है, उनमे प्रयागराज में 288, वाराणसी में 210, गोरखपुर में 374, गाजियाबाद में 143, गौतमबुद्ध नगर में 126, मुरादाबाद में 160, अलीगढ़ में 121, सहारनपुर में 110 तथा कुशीनगर में 104 शामिल है।

महोबा में सबसे संक्रमित मिले

इसके अलावा 50 से ज्यादा नए संक्रमित मिलने वाले जिलों में बरेली में 95, झांसी में 80, मेरठ में 99, बलिया में 59, देवरिया में 53, बाराबंकी में 97, अयोध्या में 57, रामपुर में 76, आगरा में 62, महाराजगंज में 61, महराजगंज में 61, लखीमपुर खीरी में 53, बस्ती में 55, मुजफ्फरनगर में 68, बिजनौर में 53, फिरोजाबाद में 58, ललितपुर में 62 तथा शामली में 50 शामिल है। इस दौरान यूपी में सबसे कम 04 संक्रमित मरीज महोबा जिलें में मिले है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story