TRENDING TAGS :
UP में एक्टिव केस की संख्या 2800 पार: बीते 24 घण्टों में आए 297 नये मामले, लखनऊ में हुई एक मृत्यु
Corona in UP: अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 65,615 सैम्पल की जांच की गयी।
Corona in UP: अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद (Amit Mohan Prasad) ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 65,615 सैम्पल की जांच की गयी। कोरोना संक्रमण (corona infection) के 297 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 11,75,11,325 सैम्पल की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टों में 331 लोग और अब तक कुल 20,65,595 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 2,833 एक्टिव मामले है।
लखनऊ में हुई एक आदमी की मृत्यु
सीएमओ ऑफिस (CMO Office) से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को 88 कोविड धनात्मक रोगी पाये गये, जिसमें 39 पुरूष एवं 49 महिला रोगी है। इसमें आलमबाग-18, अलीगंज-13, चिनहट-10, सरेाजनीनगर-9, सिल्वर जुबली-7, एनके रोड-5, इन्दिरानगर-4, मलिहाबाद-4, रेडक्रास-2, ऐशबाग-1, टूडियागंज-1 कोविड धनात्मक रोगी मिले। इसके अलावा, धनात्मक रोगियों के सापेक्ष कान्टैक्ट-2, ट्रैवल-9, आईएलआई-11, प्री-सर्जिकल-1, एएनसी-1 श्रेणियों में कोविड धनात्मक रोगी पाये गये।
जबकि, कुल 128 व्यक्ति कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए। वहीं, भर्ती मरीजों में 01 की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई। रोगी बीते 15 दिनों से केजीएमयू लखनऊ में भर्ती थे। पुरूष रोगी आयु लगभग 64 वर्ष प्लेउरल इफ्यूजन PLEURAL EFFUSION (MULTI DRUG RESISTANT TUBERCULOSIS) से ग्रसित थे।
34.14 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज़ दी गई
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल 03 जुलाई, 2022 को एक दिन में 55,011 वैक्सीन की डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल पहली डोज 15,34,66,956 व दूसरी डोज 14,36,25,998 दी गयी।
उन्होंने बताया कि 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,40,09,783 एवं दूसरी डोज 1,23,56,840 दी गयी है। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 82,20,716 तथा दूसरी डोज 61,27,935 दी गयी। कल तक 36,14,346 प्रीकॉशन डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि कल तक कुल मिलाकर 34,14,22,574 वैक्सीन की डोज दी गयी है।