×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Corona Alert in UP: विदेशों से लौट रहे लोगों की होगी कोरोना जांच, ब्रजेश पाठक ने 75 जिलों के सीएमओ को दिए ये निर्देश

Corona Alert in UP: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है। ब्रजेश पाठक ने यूपी के सभी सीएमओ को चौकसी बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिये हैं।

Jugul Kishor
Published on: 21 Dec 2022 1:45 PM IST (Updated on: 21 Dec 2022 3:32 PM IST)
Deputy CM Brajesh Pathak
X

Deputy CM Brajesh Pathak (Social Media)

Corona Alert in UP: कोरोना वायरस को लेकर चीन समेत कई देशों में हाहाकार मचा हुआ है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सभी जिलों में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। डिप्टी सीएम ने यूपी के सभी सीएमओ को चौकसी बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिये हैं। ब्रजेश पाठक ने एयरपोर्ट पर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि विदेश से लौटकर आ रहे सभी लोगों की जांच करवाई जाए। डिप्टी सीएम ने कोविड संक्रमितों की भर्ती की व्यवस्था को लेकर भी निर्देश दिए। उन्होने कहा कि मास्क, पीपीई किट आदि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था कर ली जाए।

जाँच व उपचार के इंतजाम करें

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सभी जिलों के सीएम को निर्देश जारी करते हुए कहा कोरोना को बढ़ते हुए केसों को देखते हुए जांच व उपचार का इंतजाम करें। कोविड संक्रमितों की भर्ती के लिए पहले से व्यवस्था करें। ऑक्सीजन से लेकर आरटीपीसीआर, सीटी स्कैन, एक्सरे, पैथोलॉजी की जांच से जुड़े हुए संसाधनों की व्यवस्था कर ली जाए। उपचार से संबंधित सभी दवाओं की व्यवस्था कर ली जाए।डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि विदेश से लौटकर आ रहे लोगों को होम आईसोलेशन में रहने की सलाह दी जाये। स्वास्थ्य विभाग विदेश की यात्रा से लौटे लोगों की सूची तैयार करके सर्दी-जुकाम और बुखार समेत अन्य लक्षण वाले यात्रियों को चिन्हित किया जाये। 12 से 14 दिन तक उनसे संपर्क में रहें किसी भी तरह की परेशानी आने पर उन्हे उपचार उपलब्ध करवाया जा सके।

सर्तक रहें

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि चीन में संक्रमण का खतरा फिर से बढ़ गया है। सावधानी बरतकर कोविड के खतरों से खुद को बचा सकते हैं। भीड़-भाड़ में बिना जरूरत जाने से बचें। मास्क लगाकर ही बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि जागरूकता से कोरोना को मात दी सकती है। सतर्कता बरतें। दिशा-निर्देशों का पालन करें। इससे आसानी से संक्रमण से मुकाबला किया जा सकता है।

गौरतलब है कि चीन में कोरोना से हडकंप मचा हुआ है। चीन के अस्पतालों में जगह नहीं है, शवों का दाह संस्कार करने के लिए लंबी लाइनें लगी हैं। इसीलिए भारत ने कोरोना के खतरे से निपटने के लिए तैयारी शुरु कर दी है। केंद्र सरकार ने आज ही 21 दिसंबर को 2022 को कोराना वायरस पर महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ में विस्तार से चर्चा की।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story