TRENDING TAGS :
UP में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी जारी : बीते 24 घंटों में आए 170 नए मामले, एक्टिव केस 850 पार
Corona cases increasing in UP : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोविड- 19 (COVID-19) के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही। रोजाना कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही।
UP में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी (social media)
Corona cases increasing in UP : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोविड- 19 (COVID-19) के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही। रोजाना कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही। दिल्ली से सटे जिलों में संक्रमण तेज़ी से फैल रहा। जबकि, अवध व पूर्वांचल के जिलों में अभी स्थिति नियंत्रित है। बुधवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया, कि प्रदेश में कल यानी मंगलवार को एक दिन में कुल 1,13,385 सैंपल की जांच की गई। जिसमें कोरोना संक्रमण के 170 नये मामले आये।
एक्टिव केस पहुंचे 850 पार
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया, कि प्रदेश में मंगलवार एक दिन में कुल 1,13,385 सैंपल की जांच की गयी। कोरोना संक्रमण के 170 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 11,01,36,852 सैंपल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया, कि विगत 24 घंटों में 110 लोग और अब तक कुल 20,47,705 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। उन्होंने बताया, कि प्रदेश में कोरोना के कुल 856 एक्टिव मामले हैं।
30 करोड़ 86 लाख से अधिक डोज दी गई
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, कोविड वैक्सीनेशन (covid vaccination) का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल 19 अप्रैल, 2022 को एक दिन में 5,24,433 वैक्सीन की डोज दी गयी है। उन्होंने बताया, कि प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल पहली डोज 15,28,71,204 और दूसरी डोज 12,77,95,244 दी गयी। ये भी बताया, कि 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,32,09,770 और दूसरी डोज 86,38,620 दी गयी है। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 35,32,267 व 10,541 को दूसरी डोज दी गयी। कल तक 26,23,134 प्रीकॉशन डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि कल तक कुल मिलाकर 30,86,80,780 वैक्सीन की डोज दी गयी है।