×

राहत की बात : UP में घटने लगी है कोरोना मरीजों की संख्या, जानें ताजा आंकड़े

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से 24 घंटे में 352 लोगों की मौत के साथ साथ कोरोना वायरस संक्रमण के 25,858 नए मामले आए हैं।

Vijay Kumar Tiwari
Written By Vijay Kumar TiwariPublished By Shweta
Published on: 5 May 2021 1:37 AM GMT
कोरोना वायरस
X

कोरोना वायरस (फोटो सौजन्य से सोशल मीडिया)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से 24 घंटे में 352 लोगों की मौत के साथ साथ कोरोना वायरस संक्रमण के 25,858 नए मामले आए हैं। इसके अलावा 38,683 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। वहीं राजधानी लखनऊ में 2407 नए संक्रमित मिले हैं।

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से राजधानी लखनऊ में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है। सोमवार को जहां लखनऊ में 36 हजार से अधिक सक्रिय केस थे वहीं, मंगलवार को यह घटकर 33,689 रह गए हैं। पिछले 24 घंटे में लखनऊ में 5,079 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। इन सबके बावजूद अभी भी लखनऊ में संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे अधिक है। पिछले 24 घंटे में लखनऊ में प्रदेश में सबसे ज्यादा 2407 संक्रमित केस मिले हैं, जबकि 22 लोगों की मौत हो गई है।

कानपुर नगर में भी 13193, वाराणसी में 12888, प्रयागराज में 10101, मेरठ में 11373, बरेली में 7692 व गोरखपुर में 8783 संक्रमित मरीज हैं। गौतमबुद्धनगर में 8062 संक्रमित मरीज हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों में सबसे कम हाथरस में 455 मरीज हैं। कौशांबी में 624 व कासगंज में 629 मरीज हैं। श्रावस्ती में भी 864 व अंबेडकर नगर में 888 कोरोना संक्रमित मरीज हैं।

पिछले 24 घंटों में 352 मरीजों की इस बीमारी से मौत हो गई। कानपुर में सबसे अधिक 66 मौत कोरोना से हुई। लखनऊ में 22, गाजियाबाद में 24, वाराणसी में 19, झांसी में 15, चंदौली में 13, भदोही में 14 मरीजों की मौत हुई है।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में सोमवार को दो लाख आठ हजार 558 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए। इनमें से एक लाख 18 हजार से अधिक आरटीपीसीआर के जरिए जांच की गई। अब तक प्रदेश में कुल चार करोड़ 18 लाख 223 जांचें की जा चुकी हैं।

यूपी के अपर मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार घटने की तरफ है। ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ने की तरफ है। 30 अप्रैल को प्रदेश में 34,626 मामले आए थे और 32,494 लोग संक्रमण से मुक्त हुए थे। वहीं, सोमवार को 25,858 नए मामले आए और 38,683 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shweta

Shweta

Next Story