×

कोरोना का प्रकोप: संक्रमण की चपेट में आईं MP मेनका गांधी, सांसद प्रतिनिधि ने की पुष्टि

सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने जाननकारी देते हुए बताया कि सांसद मेनका गांधी कोरोना संक्रमित हो गई।

Network
Newstrack Network NetworkPublished By Chitra Singh
Published on: 12 May 2021 9:23 AM GMT
कोरोना का प्रकोप: संक्रमण की चपेट में आईं MP मेनका गांधी, सांसद प्रतिनिधि ने की पुष्टि
X

सुल्तानपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका गांधी (Maneka Gandhi) कोरोना संक्रमित हो गई हैं। उन्हें दिल्ली स्थित आवास में होम आइसोलेट (Home isolate) किया गया है। मेनका गांधी के संक्रमित होने की खबर सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार (Ranjit Kumar) ने दी है।

सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसद मेनका गांधी कोरोना संक्रमित हो गई हैं। उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपना एंटीजन टेस्ट (Antigen test) करवाया था। उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो लोग भी उनके संपर्क में आए थे, वे अपनी कोरोना जांच करा लें।

बताते चलें कि मेनका गांधी लोगों का हाल-चाल जानने के लिए महीने में एक से दो बार अपने लोकसभा क्षेत्र का दौरा करती हैं। पिछले हफ्ते ही उन्होंने सुल्तानपुर वासियों के लिए जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का काम शुरू करवाया था।

Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story