×

Corona in Lucknow schools: मिलेनियम स्कूल के 2 छात्र मिले संक्रमित, स्कूल हुआ बंद

Corona In School: शुक्रवार को मिलेनियम स्कूल के 2 छात्र संक्रमित मिले, जिसके बाद स्कूल को 3 दिनों के लिए बंद कर दिया गया।

Shashwat Mishra
Report Shashwat MishraPublished By Shreya
Published on: 29 April 2022 7:58 PM IST
लखनऊ में बच्चों को तंग कर रहा कोरोना, जीडी गोयनका में 2 व मिलेनियम में एक छात्र संक्रमित, बंद हुआ स्कूल
X

द मिलेनियम स्कूल (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Corona In School: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना वायरस (Corona Virus) धीरे-धीरे ही सही, मगर रफ्तार पकड़ रहा है। रोजाना 200 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। दिल्ली से सटे जिलों में संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक है। वहीं, अब राजधानी लखनऊ (Lucknow) में भी कोविड-19 के मामले बढ़ते दिख रहे हैं। लखनऊ में छात्रों के अंदर संक्रमण तेजी से फैल रहा है। शुक्रवार को मिलेनियम स्कूल (The Millennium School) के 2 छात्र संक्रमित मिले, जिसके बाद स्कूल को 3 दिनों के लिए बंद (School Closed) कर दिया गया।

हालांकि, स्कूल प्रशासन का कहना है कि यह दोनों छात्र 26 अप्रैल के बाद से स्कूल नहीं आए थे। लेकिन एहतियात के तौर पर स्कूल को बंद कर दिया गया है। गौरतलब है कि बीते कई दिनों से शहर-ए-अदब के, शिक्षा संस्थानों में संक्रमण बढ़ा है। जिसमें डॉ राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी (Dr. Ram Manohar Lohiya National Law University), ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज (La Martiniere Girls' College), कैथेड्रल (Cathedral College) और डीपीएस इंदिरा नगर (Delhi Public School) की ब्रांच शामिल है।

UP में आये 295 नये मामले

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद (Amit Mohan Prasad) ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,26,523 सैम्पल की जांच की गयी। कोरोना संक्रमण के 295 नये मामले (UP Corona Cases Today) आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 11,11,67,064 सैम्पल की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टों में 223 लोग और अब तक कुल 20,49,102 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 1463 एक्टिव मामले है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story