×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow: 11 दिनों में मिले 83 कोरोना संक्रमित, शनिवार को 17 नए मामले, UP में एक्टिव केस 1100 पार

दिल्ली से सटे जिलों में स्थिति बेहद चिंताजनक है। वहीं, राजधानी लखनऊ (Lucknow) में भी बीते 11 दिनों में 83 संक्रमित मिले। वहीं, शनिवार को भी 17 पॉजिटिव केस सामने आए।

Shashwat Mishra
Written By Shashwat MishraPublished By aman
Published on: 23 April 2022 8:26 PM IST
active cases in up crossed 1100 corona infected 83 found in 11 days lucknow 17 new cases
X

कोरोना (Social media)

Coronavirus New Cases In UP : उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। राज्य सरकार भी अलर्ट है। इसके मद्देनजर, रोज़ाना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) बैठकें भी कर रहे हैं। टेस्टिंग (Testing) बढ़ाने के आदेश भी दिए। अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया है। मगर, इसके बावजूद कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ रही।

दिल्ली से सटे जिलों में स्थिति बेहद चिंताजनक है। वहीं, राजधानी लखनऊ (Lucknow) में भी बीते 11 दिनों में 83 संक्रमित मिले। वहीं, शनिवार को भी 17 पॉजिटिव केस सामने आए। इससे यह संख्या बढ़कर 100 पहुंच गई। बता दें, कि इतने दिनों में 51 लोग ही स्वस्थ हो सके हैं।

शनिवार को मिले 17 संक्रमित

सीएमओ ऑफिस (CMO Office) से प्राप्त जानकारी के अनुसार, लखनऊ में शनिवार को 17 कोविड पॉजिटिव रोगी पाए गए। जिसमें 08 पुरुष एवं 09 महिला रोगी हैं। वहीं, कुल 08 व्यक्ति कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए। बता दें, कि राजधानी में अलीगंज- 5, एन.के रोड-4, चिनहट-2, ऐशबाग- 1, आलमबाग-1, इंदिरानगर-1, रेडक्रॉस-1 और टूडियागंज-1 में कोरोना संक्रमित मिले। इसके अतिरिक्त पॉजिटिव रोगियों के सापेक्ष कान्टैक्ट-5, ट्रैवल-9, आईएलआइआर-2, प्री-सजिकल-1 श्रेणियों में कोविड धनात्मक रोगी पाये गये।

बीते 11 दिनों में सामने आए 83 मरीज़:

राजधानी में यदि पिछले ग्यारह दिनों में मिले संक्रमितों की संख्या की बात करें, तो 83 मरीज़ सामने आए। जबकि, इतने ही दिनों में 43 लोग ही स्वस्थ हुए।

• 22 अप्रैल-- 10 संक्रमित (04 पुरुष, 06 महिला)

• 21 अप्रैल-- 16 संक्रमित (08 पुरुष, 08 महिला)

• 20 अप्रैल-- 05 संक्रमित (02 पुरुष, 03 महिला)

• 19 अप्रैल-- 09 संक्रमित (07 पुरुष, 02 महिला)

• 18 अप्रैल-- 11 संक्रमित (09 पुरुष, 02 महिला)

• 17 अप्रैल-- 06 संक्रमित (04 पुरुष, 02 महिला)

• 16 अप्रैल-- 05 संक्रमित (03 पुरुष, 02 महिला)

• 15 अप्रैल-- 10 संक्रमित (08 पुरुष, 02 महिला)

• 14 अप्रैल-- 06 संक्रमित (03 पुरुष, 03 महिला)

• 13 अप्रैल-- 04 संक्रमित (02 पुरुष, 02 महिला)

• 12 अप्रैल-- 01 संक्रमित (01 पुरुष, 00 महिला)

प्रदेश में एक्टिव मामले 1,100 पार

अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,25,940 सैंपल की जांच की गयी। कोरोना संक्रमण के 226 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 11,04,91,163 सैंपल की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टों में 146 लोग व अब तक कुल 20,48,055 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। उन्होने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 1122 एक्टिव मामले है।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story