×

Corona in UP: कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार, एक्टिव केस 4600 पार, 906 नये मामले, लखनऊ में मिले 81 संक्रमित

Corona in UP: । प्रदेश में अब तक कुल 12,00,55,460 सैम्पल की जांच की गयी हैं।

Shashwat Mishra
Published on: 7 Aug 2022 8:05 AM IST
Coronavirus in Hamirpur
X

Coronavirus: (photo: social media )

Click the Play button to listen to article

Corona in UP: अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 78,857 सैम्पल की जांच की गयी। कोरोना संक्रमण के 906 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 12,00,55,460 सैम्पल की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टों में 536 लोग और अब तक कुल 20,78,790 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 4612 एक्टिव मामले हैं।

लखनऊ में मिले 81 संक्रमित

सीएमओ ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को 81 कोविड धनात्मक रोगी पाये गये, जिसमें 49 पुरूष एवं 32 महिला रोगी है। जिसमें इन्दिरानगर-13, आलमबाग-11, चिनहट-11, अलीगंज-9, एनके रोड-8, रेडक्रास-8, सरोजनीनगर-5, सिल्वर जुबली-5, टूडियागंज-4, माल-2, ऐशबाग-1 कोविड धनात्मक रोगी मिले। इसके अलावा, धनात्मक रोगियों के सापेक्ष कान्टैक्ट-8, ट्रैवल-4, आईएलआई-22 श्रेणियों में कोविड धनात्मक रोगी पाये गये। वहीं, कुल 76 व्यक्ति कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए। जनपद में एक्टिव केसों की संख्या 590 है।

35.15 करोड़ से अधिक लगाई गई वैक्सीन की डोज़

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल 05 अगस्त, 2022 को एक दिन में 5,67,698 वैक्सीन की डोज दी गयी है। उन्होने बताया कि प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल पहली डोज 15,36,40,806 व दूसरी डोज 14,59,91,220 दी गयी। उन्होंने बताया कि 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,41,20,837 एवं दूसरी डोज 1,29,52,586 दी गयी है। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 85,37,961 और दूसरी डोज 72,71,165 दी गयी। कल तक 90,38,176 प्रीकॉशन डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि कल तक कुल मिलाकर 35,15,52,751 वैक्सीन की डोज दी गयी है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story