TRENDING TAGS :
Coronavirus in UP: लखनऊ में कोरोना विस्फोट, एक दिन में मिले 2,181 नए केस, इलाहाबाद HC के चीफ जस्टिस भी संक्रमित
देश के अन्य राज्यों की ही तरह उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी कोरोना (Corona) के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी नए आंकड़ों की मानें तो बीते 24 घंटों में यूपी में 13,681 नए मरीज मिले हैं।
Corona in Uttar pradesh : देश के अन्य राज्यों की ही तरह उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी कोरोना (Corona) के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी नए आंकड़ों की मानें तो बीते 24 घंटों में यूपी में 13,681 नए मरीज मिले हैं। प्रदेश में संक्रमण की दर (infection rate) 5.70 प्रतिशत है।
उत्तर प्रदेश में कुल 57,355 एक्टिव केस (active case) हैं। इनमें से 98 फीसदी मरीज होम आइसोलेशन (Home Isolation) में हैं। पिछले 24 घंटों में 2,39,771 सैंपलों (samples) की जांच की गई है। वहीं, 700 ऐसे मरीज भी रहे जिन्होंने कोरोना को मात दी। लेकिन, इस दौरान तीन संक्रमितों की मौत भी हुई है। मरने वालों में कानपुर नगर, हरदोई और सुल्तानपुर के एक-एक मरीज हैं।
राजधानी में फूटा कोरोना बम, 2,181 नए मामले
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना का संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 24 घंटों भीतर बुधवार को कोरोना संक्रमण के 2,181 नए मामले सामने आए। इनमें लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के दो स्टूडेंट और एक शिक्षिका भी शामिल हैं। कुल नए मरीजों में 1,298 पुरुष तथा 893 महिलाएं हैं। संक्रमितों में बच्चे, बुजुर्ग और नौजवान भी शामिल हैं। लेकिन, इसी समय अंतराल में महज 58 लोगों ने ही इस जानलेवा वायरस को मात दी। राजधानी में अभी भी सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। बुधवार को कुल 8,168 एक्टिव केस थे।
जानकारी के अनुसार, इनमें एक छात्र हॉस्टल में रहता है। मामला सामने आने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने यूजी (UG) और पीजी (PG) के फर्स्ट सेमेस्टर के छात्रों को हॉस्टल खाली कराने का आदेश दिया है।
चीफ जस्टिस की रिपोर्ट भी पॉजिटिव
कोरोना की जारी तीसरी लहर में संक्रमित होने वालों में नया नाम इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) के चीफ जस्टिस (Chief Justice) राजेश बिंदल का भी है। दरअसल, उनका आरटीपीसीआर रिपोर्ट (RTPCR report) पॉजिटिव (Positive) आया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उनसे संपर्क किया। उनके इलाज के लिए उच्च स्तरीय प्रबंध किए गए। जस्टिस बिंदल ने सर्दी-जुकाम होने पर अपनी कोरोना जांच (Corona Test) कराई थी। इस दौरान वे होम आइसोलेट हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मुख्य न्यायाधीश के संक्रमित होने की पुष्टि की है। बता दें, कि इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट के पांच जज अब तक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी की हालत अब ठीक है। कुछ के तो रिपोर्ट निगेटिव भी हो चुकी है।