UP में Corona एक्टिव मामले पहुंचे 900 पार: बीते 24 घण्टों में मिले 137 नये केस, लखनऊ में मिले 32 संक्रमित

विगत 24 घण्टों में 61 लोग और अब तक कुल 20,56,172 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। उन्होने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 968 एक्टिव मामले है।

Shashwat Mishra
Published on: 6 Jun 2022 3:25 PM GMT
Coronavirus
X

कोरोना वायरस (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Corona in Uttar Pradesh: कोरोना संक्रमण का मामले एक बार फ़िर तेज़ी से बढ़ते नज़र आ रहे हैं। हालांकि, बीते दो दिनों तक केसों की संख्या में कमी देखी गई थी। लेकिन, सोमवार को फ़िर बढ़ोतरी देखने को मिली। जिससे लोगों को यह समझना चाहिए कि अब मास्क लगाना अनिवार्य कर दें। क्योंकि, कोरोना संक्रमण फ़िर पैर पसार रहा है। प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 900 के पार हो गई है। सूबे में, बीते 24 घण्टों में 137 नये मामले आए। वहीं, राजधानी लखनऊ में भी 32 नये संक्रमित मिले हैं।

सक्रिय मामलों की संख्या पहुंची 968

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 78,814 सैम्पल की जांच की गयी। कोरोना संक्रमण के 137 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 11,50,30,528 सैम्पल की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टों में 61 लोग और अब तक कुल 20,56,172 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। उन्होने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 968 एक्टिव मामले है।

लखनऊ में मिले 32 नये संक्रमित

सीएमओ ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को 32 कोविड धनात्मक रोगी पाये गये, जिसमें 19 पुरूष एवं 13 महिला रोगी है। वहीं,14 व्यक्ति कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए। जिसमें अलीगंज-10, चिनहट-4, मलिहाबाद-4, एन0के0 रोड-4, रेडक्रास-3, आलमबाग-1, इन्दिरानगर-1, काकोरी-1, माल-1, सिल्वर जुबली-1, टूडियागंज-1, सरोजनीनगर-1, कोविड धनात्मक रोगी मिले। इसके अलावा, धनात्मक रोगियों के सापेक्ष कान्टैक्ट-4, ट्रैवल-2, आईएलआई-3 रिपीट-2 श्रेणियों में कोविड धनात्मक रोगी पाये गये।

32.92 करोड़ वैक्सीन की डोज़ दी गई

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल 05 जून, 2022 को एक दिन में 1,30,666 वैक्सीन की डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल पहली डोज 15,32,57,433 एवं दूसरी डोज 13,71,83,579 दी गयी। उन्होंने बताया कि 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,37,29,014 व दूसरी डोज 1,10,81,316 दी गयी है। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 75,35,169 और दूसरी डोज 32,55,645 दी गयी। कल तक 31,98,823 प्रीकॉशन डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि कल तक कुल मिलाकर 32,92,40,979 वैक्सीन की डोज दी गयी है।

Rakesh Mishra

Rakesh Mishra

Next Story