×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Corona in Uttar Pradesh: यूपी में कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटो में 11 हजार से अधिक नए केस

Corona in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने इस सुविधा की शुरुआत करने के साथ ही ये भी कहा कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नही हुआ है,

Rajat Verma
Report Rajat VermaPublished By Divyanshu Rao
Published on: 11 Jan 2022 7:41 PM IST
UP Election 2022
X

कोरोना अपडेट की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

Corona in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण (corona virus) के मामलों के मद्देनज़र राज्य सरकार पूर्ण रूप से सजग है। इसी के साथ प्रदेश सरकार सामान्य बीमारी में लोगों के घर से बाहर निकले बगैर उनका इलाज सुनिश्चित करने को लेकर एक सुविधा की शुरुआत कर रही है। इस सुविधा का नाम ई-संजीवनी है, जो कि एक ऑनलाइन वेब पोर्टल है। ई-संजीवनी के माध्यम से घर बैठे ही चिकित्सकों से सलाह ली जा सकती है।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने इस सुविधा की शुरुआत करने के साथ ही ये भी कहा कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नही हुआ है, इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करें और समस्त लागू दिशा-निर्देशों का भली-भांति पालन करें। इसी के साथ अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यदि आप पूर्ण रूप से टीकाकृत हो चुके हैं तब भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना बेहद अवश्य है।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर-

उत्तर प्रदेश में बीते एक दिन में कुल 2,05,309 सैंपल का कोविड परीक्षण किया गया था, जिसके मद्देनज़र प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 11,089 नए संक्रमित मामले आये हैं।

वहीं उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 9,50,58,609 सैम्पल का कोविड परीक्षण किया जा चुका हैं। इसी के साथ बीते दिन प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आरटीपीसीआर जांच के लिए 1,35,139 सैम्पल भेजे गये थे।

बीते दिन कुल 11,089 नए संक्रमण के मामले आने के साथ ही प्रदेश में बीते 24 घण्टों में कुल 543 लोग कोविड-19 बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

कोरोना वायरस की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)


वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 44,46 हैं, जिनमे से 43,050 लोग होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में टीकाकरण की जानकरी देते हुए अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड टीकाकरण का कार्य निरन्तर और सुचारू रूप से जारी है। उत्तर प्रदेश में बीती 10 जनवरी 2022 को एक दिन में कुल 19,86,522 कोविड टीके की खुराकें लगाई गई हैं, जिसमें 15 से 18 वर्ष के बच्चों को लगाई गई 5,00,140 खुराक भी शामिल है।

उत्तर प्रदेश में 10 जनवरी तक 18 वर्ष से अधिक आयु के 13,29,81,915 लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है जो कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का 90.20 प्रतिशत है। वहीं दूसरी 7,99,78,343 को दोनों खराकें दी जा चुकी हैं।

इसके चलते प्रदेश में अबतक 18 वर्ष से अधिक आयु के कुल 21,29,60,258 लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली अथवा दोनों खुराकें दी जा चुकी है।

अमित मोहन प्रसाद ने आगे जानकरी साझा करते हुए कहा कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों को अब तक कुल 29,40,921 कोविड वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है, जो उनकी अनुमानित संख्या का 20.99 प्रतिशत है। साथ ही बीते 10 जनवरी से प्रदेश में एहतियाती खुराक (Precaution Dose) लगाने की शुरुआत की जा चुकी है। कल 10 जनवरी 2022 को 59,696 कोविड वैक्सीन की एहतियाती खुराक दी गयी है। इस प्रकार अब तक कुल मिलाकर 21,59,61,175 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं।

अमित मोहन प्रसाद ने लोगों ने अपील करते हुए कहा कि-"कोरोना के लक्षण दिखने पर अपना कोविड टीकाकरण अवश्य रूप से कराएं तथा जिन लोगों ने प्रथम डोज ले ली है, वे अपनी दूसरी डोज भी समय पर जरूर ले। कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नही हुआ है इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण और दिशा-निर्देशों का पालन अवश्य करें। साथ ही पूर्ण टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। सामान्य प्रकार की बिमारियों के लिए ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से घर बैठे ही चिकित्सकों से सलाह ली जा सकती है।"



\
Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story