TRENDING TAGS :
Corona in UP: लगातार बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप, एक्टिव केस 4200 पार, 882 नये मामले आए, लखनऊ में मिले 148 संक्रमित
Corona in UP: कल तक 85,31,192 प्रीकॉशन डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि कल तक कुल मिलाकर 35,09,40,847 वैक्सीन की डोज दी गयी है।
Corona in UP: अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 78,692 सैम्पल की जांच की गयी। कोरोना संक्रमण के 882 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 11,99,76,603 सैम्पल की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टों में 634 लोग और अब तक कुल 20,78,254 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। उन्होने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 4253 एक्टिव मामले है।
लखनऊ में मिले 148 संक्रमित
सीएमओ ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवाव को 148 कोविड धनात्मक रोगी पाये गये, जिसमें 84 पुरूष एवं 64 महिला रोगी है। जिसमें आलमबाग-34, अलीगंज-24, चिनहट-19, रेडक्रास-15, सरोजनीनगर-12, एनके रोड-11, इन्दिरानगर-10, सिल्वर जुबली-8, ऐशबाग-1, गुडम्बा-1, मोहनलालगंज-1, टूडियागंज-1 कोविड धनात्मक रोगी मिले। इसके अलावा, धनात्मक रोगियों के सापेक्ष कान्टैक्ट-15, ट्रैवल-5, आईएलआई-36, प्री-सर्जिकल-2 श्रेणियों में कोविड धनात्मक रोगी पाये गये। वहीं, कुल 68 व्यक्ति कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए। जनपद में एक्टिव केसों की संख्या 585 है।
35 करोड़ से अधिक लोगों को दी गई वैक्सीन की डोज़
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल 04 अगस्त, 2022 को एक दिन में 5,34,775 वैक्सीन की डोज दी गयी है। उन्होने बताया कि प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल पहली डोज 15,36,32,940 और दूसरी डोज 14,59,36,917 दी गयी। उन्होंने बताया कि 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,41,17,305 व दूसरी डोज 1,29,43,326 दी गयी है। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 85,29,801 एवं दूसरी डोज 72,49,366 दी गयी। कल तक 85,31,192 प्रीकॉशन डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि कल तक कुल मिलाकर 35,09,40,847 वैक्सीन की डोज दी गयी है।