×

लखनऊ: PGI की चौथी मंजिल से कोरोना मरीज ने कूदकर दी जान, मचा हड़कंप

35 वर्षीय कमल किशोर नाम के कोरोना मरीज ने SGPGI लखनऊ के कोविड अस्पताल की चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी।

Network
Newstrack Network NetworkPublished By Shreya
Published on: 29 April 2021 3:03 PM IST
Nursing staff association in SGPGI protested by tying a black band
X

लखनऊ PGI (फाइल फोटो साभार- सोशल मीडिया)

लखनऊ: खबर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से सामने आई है, जहां पर एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति अस्पताल के चौथी मंजिल से कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई है। मरीज राजधानी के संजय गांधी पीजीआई (SGPGI) में भर्ती था।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, 35 वर्षीय कमल किशोर नाम के कोरोना मरीज ने SGPGI लखनऊ के कोविड अस्पताल की चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि मरीज पहले डायलिसिस (Dialysis) के लिए भर्ती हुआ था, लेकिन बाद में कोरोना संक्रमित भी पाया गया था।

यूपी में बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण की रफ्तार लगातार बेकाबू होती जा रही है। न केवल संक्रमितों बल्कि मृतकों की संख्या में भी भारी इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटे में यहां पर 29,824 नए मरीज मिले हैं, जबकि इस दौरान 266 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। फिलहाल प्रदेश में अब 300041 एक्टिव केस (Covid active Cases) हो चुके हैं। जबकि कोरोना मृतकों का आंकड़ा बढ़कर कुल 11943 हो चुका है।



Shreya

Shreya

Next Story