×

प्रयागराज में कोरोना मरीजों के चार नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई आठ

कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद चारों को कोटवा बनी एल 1 अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। हालांकि चारो कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों का पहले ही कोटवा बनी के एल 1 अस्पताल में इलाज चल रहा था। इस प्रकार प्रयागराज में अब कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों क़ी संख्या बढ़कर आठ हो गयी है।

SK Gautam
Published on: 1 May 2020 4:50 PM IST
प्रयागराज में कोरोना मरीजों के चार नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई आठ
X

मनीष वर्मा

प्रयागराज: प्रयागराज में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या बढ़ती जा रही इसी कड़ी में आज चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए है। बुधवार को चारों का सेंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया था जहां आज चारों क़ी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से प्रशासनिक अमले में हड़कम्प मचा हुआ है।

देश में संक्रमितों की संख्या 35043

बता दें कि पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस के 1993 नए केस रिपोर्ट हुए हैं। देश में कुल कंफर्म पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर अब 35043 हो चुकी है। इनमें 25007 एक्टिव केसों का अभी विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटों में देखें 554 लोग ठीक हो चुके हैं।

इनमें से तीन पॉजिटिव मरीज कुछ दिनों पहले ही दूसरे प्रदेशों से प्रयागराज पहुंचे थे, जबकि एक पॉजिटिव मरीज प्रयागराज में ही रहकर आर्किटेक्ट का काम करता था।

ये भी देखें: मजदूर दिवस के दिन निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करते मजदूर, देखें तस्वीरें

प्रयागराज जिले में संक्रमितों की संख्या अब तक आठ

कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद चारों को कोटवा बनी एल 1 अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। हालांकि चारो कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों का पहले ही कोटवा बनी के एल 1 अस्पताल में इलाज चल रहा था। इस प्रकार प्रयागराज में अब कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों क़ी संख्या बढ़कर आठ हो गयी है और सभी का इलाज कोटवा बनी एल 1 अस्पताल में चल रहा है।

प्रयागराज में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही

लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के साथ-साथ कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या भी बढ़ती जा रही है जो कि चिंता का विषय है। कोरोना मुक्त घोषित हो चुके जिले और ग्रीन जोन वाले जिले अब रेड जोन और ऑरेंज जोन में बढ़ते जा रहे है जिसके चलते अब सरकार और प्रशासन की मुश्किलें भी लगातार बढ़ रही है और एक नई चुनौती इनके सामने आकर खड़ी हो गयी है। प्रयागराज में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या बढ़ने से अब प्रशासन क़ी सख़्ती और बढ़ सकती है।

रिपोर्ट- मनीष वर्मा, प्रयागराज

SK Gautam

SK Gautam

Next Story