TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कोरोना टीकाकरण और टेस्टिंग में उत्तर प्रदेश सबसे आगे, ऑक्सीजन के 146 प्लांट का कार्य शुरू : ACS नवनीत सहगल

नवनीत सहगल ने बताया कि ऑक्सीजन के स्वीकृत 536 नए प्लांट में से 146 प्लांट ने कार्य करना प्रारंभ कर दिया है।

Shashwat Mishra
Written By Shashwat MishraPublished By Ashiki
Published on: 9 July 2021 8:47 PM IST
Dr. Navneet Sehgal today felicitated four students of APJ Abdul Kalam Technical University
X

नवनीत सहगल (फोटो-सोशल मीडिया)

लखनऊ: प्रदेश सरकार की कोरोना वायरस को लेकर तैयारियां जारी हैं। उत्तर प्रदेश टीकाकरण और टेस्टिंग दोनों मामलों में सबसे आगे है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 'ट्रेस, टेस्ट एंड ट्रीट' की विशेष '3टी' रणनीति के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं।

ACS सूचना नवनीत सहगल की प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुख्य बातें

• टीकाकरण और टेस्टिंग दोनों मामलों में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है।

• प्रदेश में अब तक 06 करोड़ से अधिक टेस्टिंग और 3.60 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।

• मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 'ट्रेस, टेस्ट एंड ट्रीट' की विशेष '3टी' रणनीति के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं।

• प्रदेश में कल कोविड संक्रमण के 90 नए मामले सामने आए हैं, जबकि विगत 23 अप्रैल को 38,000 मामले थे।

• 05 मई, 2021 से 97,000 गांवों में 80,000 निगरानी समितियों द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

• अब तक 17 करोड़ से अधिक लोगों तक पहुंचकर संक्रमण के लक्षण होने पर टेस्टिंग के साथ ट्रीटमेंट दिया गया है।

ऑक्सीजन के 146 प्लांट का कार्य प्रारंभ

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 'संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है। ऑक्सीजन के स्वीकृत 536 नए प्लांट में से 146 प्लांट ने कार्य करना प्रारंभ कर दिया है।'



\
Ashiki

Ashiki

Next Story