TRENDING TAGS :
रायबरेली के कोरोना वीर एसओ की, औरैया में ड्यूटी के दौरान मौत
संजीव राठौर रायबरेली जनपद के थाना खीरों क्षेत्र के गांव सरवा बरवा डोण्डेपुर के रहने वाले थे। उनका परिवार कानपुर में ही रहता है। राठौर की पंचायत चुनाव के दौरान जनपद में पोस्टिंग हुई थी। दिवियापुर थानाध्यक्ष रहते निष्पक्ष पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने पर उन्हें मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया था।
रायबरेलीः औरैया जिले के फफूंद थाने में प्रभारी निरीक्षक संजीव राठौर की गले में संक्रमण और तकलीफ से इलाज के दौरान मौत हो गई है। संजीव राठौर उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के निवासी थे और फफूंद थाने में तैनात थे। अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि राठौर की मौत कोरोना संक्रमण से हुई या किसी अन्य वजह से।
गले में हुई दिक्कत और हो गई मौत
जानकारी के अनुसार ड्यूटी के दौरान उन्हें गले में दिक्कत महसूस हुई, आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक थाना फफूंद के प्रभारी संजीव राठौर (44) को कोरोना संक्रमण के चलते राष्ट्र व्यापी लॉकडाउन का पालन कराते समय गले में दिक्कत होने पर उन्हे दिवियापुर स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उपचार के लिए ले जाया गया था।
अस्पताल में चिकित्सक ने उनके गले का आपरेशन किया, इस दौरान अचानक उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गयी। जिस पर चिकित्सक ने हार्ट अटैक आने की बात कह उन्हें कानपुर के लिए रेफर कर दिया। रेफर किए जाने पर दिवियापुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ल उन्हें लेकर कानपुर गये जहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इंस्पेक्टर संजीव राठौर रायबरेली जनपद के थाना खीरों क्षेत्र के गांव सरवा बरवा डोण्डेपुर के रहने वाले थे। उनका परिवार कानपुर में ही रहता है। राठौर की पंचायत चुनाव के दौरान जनपद में पोस्टिंग हुई थी। दिवियापुर थानाध्यक्ष रहते निष्पक्ष पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने पर उन्हें उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया था। मिलनसार एवं मानवीय दृष्टिकोण रखने वाले राठौर ने कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु 10 अप्रैल को अपने एक माह का वेतन कोविड राहत सहायता कोष में दिया था।