×

बड़ी राहतः मेरठ में लगातार घट रहे कोरोना के मरीज,आज मिले 165 मरीज

उत्तर प्रदेश के मेरठ में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार घटते दिखाई दे रहे हैं। जिले में पिछले 24 घंटे में 165 नए संक्रमित पाए गए हैं, वहीं फिलहाल जिले में 2,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं।

Bishwajeet Kumar
Published By Bishwajeet KumarWritten By Sushil Kumar
Published on: 28 Jan 2022 9:23 PM IST
बड़ी राहतः मेरठ में लगातार घट रहे कोरोना के मरीज,आज मिले 165 मरीज
X

Corona Virus

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में शुक्रवार को 165 कोरोना संक्रमित मिले हैं। बुधवार को जिले में 4420 सैंपलों की जांच में 165 संक्रमित मिले हैं। राहत की बात आज यह भी रही कि कल की तरह आज किसी भी कोरोना मरीज की मौत नही हुई है। अब जिले में 2213 सक्रिय मरीज हैं, इनमें 37 विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं और 2176 होम आइसोलेशन में उपचार करा रहे हैं। वहीं 855 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

बता दें कि मेरठ में 24 जनवरी से 27 जनवरी तक कहीं ना कहीं से एक या दो मौतों की खबर लगातार आ रही थी। इस दौरान कपल पांच मरीजों की मौत हो चुकी है। हालांकि मरने वाले सभी पहले से अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे। मेरठ में कोरोना की रफ्तार पर ब्रैक 16 जनवरी के बाद लगा है। 16 जनवरी से पहले जहां मरीजों की संख्या एक हजार से पार पहुंच रही थी वहीं 17 जनवरी से मरीजों की संख्या एक हजार से लगातार कम होती जा रही है। मसलन, पिछले एक सप्ताह की ही बात करें तो 22 जनवरी को मेरठ में कोरोना के 742 मरीज मिले थे। 23 जनवरी को 665, 24 जनवरी को 394, 25 जनवरी को 353, 26 जनवरी को 415 ,27 जनवरी को 270 मरीज मिले हैं।

मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बताया कि कोरोना संक्रमण का ग्राफ अब घट रहा है। जो संक्रमित मिल भी रहे हैं वह तीन से पांच दिनों में स्वस्थ हो जा रहे हैं। इसी के कारण प्रतिदिन मिलने वालों मरीजों से अधिक स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक है। ऐसे में लोग संक्रमण से बचाव के उपायों का मजबूती से पालन करें, जिससे संक्रमण की चेन को कमजोर किया जा सके। साथ ही बताया कि शुक्रवार को मिले 165 में 131 नए और 34 कांटेक्ट ट्रेसिंग में संक्रमित मिले। अब जिले में 2213 सक्रिय मरीज हैं, इनमें 37 विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं और 2176 होम आइसोलेशन में उपचार करा रहे हैं। 855 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। वहीं, शुक्रवार को जिले में दौराला में 22 जयभीमनगर में 17, कंकरखेड़ा में 13, जॉनी में 12, कैंट,कुंडा और पल्हैड़ा में दस-दस मरीज मिले हैं।



Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story