×

कोरोना पॉजिटिव होने पर तुरंत शुरू करें ये इलाज, इन दवाओं से जीतेंगे जंग

राजधानी लखनऊ में कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या चार हजार पार हो चुकी है...

Shashwat Mishra
Report by Shashwat Mishra
Published on: 11 April 2021 7:48 PM IST (Updated on: 11 April 2021 8:01 PM IST)
कोरोना पॉजिटिव होने पर तुरंत शुरू करें ये इलाज, इन दवाओं से जीतेंगे जंग
X

डॉ. आशुतोष वर्मा  (photo- newstrack.com)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की तादाद लगातार बढ़ती चली जा रही है। रोजाना हजारों की संख्या में केस सामने आ रहे हैं। राजधानी लखनऊ में कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या चार हजार पार हो चुकी है। वहीं, प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 15,353 नए मामले सामने आए हैं। तो, एक्टिव केस 71,241 हैं।

बता दें कि डॉ. आशुतोष वर्मा (एमबीबीएस. एमडी.) ने संक्रमित हुए लोगों के लिए एक चार्ट तैयार किया है। जिसमें उन्होंने उन सारी दवाओं और तरीकों को सुझाया है। जिससे कोरोना संक्रमित हुए लोग आसानी से ठीक हो सकते हैं।

करना होगा यह काम-

इन दवाओं में पैरासिटामॉल, आइवरमेक्टिन, डोक्सिसाइक्लिन, विटामिन-सी और जिंक सहित कुछ दवाओं के नाम व उनकी डोज लिखी हुई है। और इसके साथ प्रतिदिन 3-4 लीटर गुनगुना पानी पीने की सलाह दी गई है। डॉ. वर्मा ने अपने इस चार्ट में यह भी बताया है कि संक्रमित हुए शख्स को दिन में तीन बार भाप भी लेना चाहिए। करीब 45 मिनट योगा करना अनिवार्य किया है। साथ ही नींद को प्राथमिकता देते हुए बताया है कि व्यक्ति को 8 घंटे की नींद लेना बहुत जरूरी है।


मुख्यमंत्री ने दिया निर्देशः

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने टीम-11 मीटिंग में 2000 बेड तैयार करने के निर्देश दिए हैं। बलरामपुर अस्पताल में बेड की क्षमता 300 करने के निर्देश दिए थे। साथ ही एरा मेडिकल कॉलेज, इंटीग्रल मेडिकल कॉलेज व टीएस मिश्रा हॉस्पिटल को कोविड अस्पताल घोषित किया था।वहीं मंदिरों में 5 लोगों से अधिक व्यक्तियों के जाने पर रोक है।

कंटेनमेंट जोन बनाने का आदेशः

मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार लखनऊ में कंटेनमेंट जोन में आवागमन प्रतिबंधित है। एक संक्रमित मरीज मिलने पर 25 मीटर के रेडियस में कंटेनमेंट जोन बनाने का आदेश है। एक से अधिक संक्रमित मरीजों की स्थिति में 50 मीटर रेडियस का कंटेनमेन्ट जोन बनाने को भी कहा गया है। साथ ही सभी पुलिस, स्वास्थ्य तथा स्वच्छता कर्मी आवश्यक रूप से मास्क और ग्लव्स का प्रयोग करें। कंटेनमेंट जोन में पीपीई किट का प्रयोग अनिवार्य रूप से किए जाने का भी नियम है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

Shweta

Shweta

Next Story