×

Coronavirus: मास्क- शारीरिक दूरी तो है मजबूरी, शराब-बीयर लेना बेहद जरूरी

कोरोना का समय चल रहा है। चारों तरफ लोग कोरोना से दम तोड़ रहे हैं। लेकिन इस बीच दिल्ली एनसीआर में कोरोना के बाद बारिश ने शहरों की रफ्तार धीमी कर दी है।

Deepankar Jain
Reporter Deepankar JainPublished By Shweta
Published on: 19 May 2021 10:54 PM IST
शराब खरीदते हुए लोग
X

शराब खरीदते हुए लोग

Coronavirus: कोरोना का समय चल रहा है। चारों तरफ लोग कोरोना से दम तोड़ रहे हैं। हर रोज लाखों लोग कोरोना के कारण दम तोड़ रहे हैं। कई जगहों पर कोरोना मरीजों के लिए बेड और दवाइयों की किल्लत हो रही है। वहीं कई राज्यों में लॉकडाउन लगा हुआ है। इस बीच दिल्ली एनसीआर ( Delhi NCR) में कोरोना के बाद बारिश ने शहरों की रफ्तार धीमी कर दी है। लेकिन उसके बावजूद नोएडा में शराबी बड़ी संख्या में बारिश के बीच कोरोना से बेखौफ घरों से बाहर आ रहे हैं।वाइन शॉप पर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है।

बता दें कि लंबी-लंबी लाइन शायद किसी जरूरी काम के लिए लगी हो। लेकिन यह लाइन शराब की दुकानों पर शराब खरीदने की है। जहां लोग मौसम में बदलाव होने के बाद बड़ी संख्या में मंदिरा लेने पहुंच गए है, लंबी लाइनों में महिलाएं भी शामिल है। लाइन में लगे लोगो में कोरोना का डर बिल्कुल नजर नही आ रहा है। किसी तरह की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है। लाइन में लगे लोग अपनी बारी के इंतजार में कोरोना से बेखौफ खड़े हैं।

जबकि हाल ही में मुख्यमंत्री ने कोविड नियमों का पालन करवाने के लिए जन प्रतिनिधियों व शासन प्रशासन को सख्त हिदायत दी है। दरअसल सेक्टर 15 दिल्ली नोएडा के अशोक नगर बॉर्डर का सबसे नजदीक का इलाका है। जिस कारण दिल्ली से भी बड़ी संख्या में लोग यहां शराब खरीदने के लिए आ रहे हैं। इस कारण लाइन और ज्यादा लंबी हो गयी है, 5 बजते ही ठेके बंद हो गए जिस कारण सैकड़ो लोगो को बिना शराब के ही वापस जाना पड़ा।

शराब के लिए लाइन में लगे लोग

आपको बता दें कि बीते 11 मई को गौतम बुध नगर प्रशासन ने जिले में शराब के ठेकों को खोलने की अनुमति दे दी थी जिसके बाद से ही भारी संख्या में लोग रोजाना शराब ठेकों पर शराब खरीदने पहुंच रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 267,334 नए केस सामने आए हैं। जबकि तमिलनाडु में 33059 नए केस आए। वही महाराष्ट्र में 28,438 और केरल में 31,337 कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं। दूसरी ओर पिछले 24 घंटे में 4,529 लोगों की कोरोना से मौत हो गई

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shweta

Shweta

Next Story