×

यूपी में कोरोना हुआ खतरनाक: IAS, PCS भी चपेट में, बढ़ी सख्ती

Two IAS and one PCS have also been found to be corona positive in Lucknow.

Shreya
Published By Shreya
Published on: 8 April 2021 12:51 PM GMT
यूपी में कोरोना हुआ खतरनाक: IAS, PCS भी चपेट में, बढ़ी सख्ती
X

यूपी में कोरोना हुआ खतरनाक: IAS, PCS भी चपेट में, बढ़ी सख्ती (फोटो- न्यूजट्रैक)

लखनऊ: देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस से स्थिति भयावह होती जा रही है। आए दिन देश में रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश में भी कोविड-19 संक्रमण ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है। यूपी में तो जैसे महामारी ने तबाही मचा रखी है। बीते 24 घंटे में यहां पर 8 हजार 490 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं।

50 फीसदी मामले इन शहरों से

बता दें कि कुल मामलों में से 50 फीसदी मामले लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर से हैं। अभी भी राज्य में कुल 39 हजार 338 एक्टिव केस हैं। राजधानी लखनऊ बुरी तरह से कोरोना से प्रभावित हुई है। यहां पर टीचर से लेकर स्टूडेंट तक और पोस्टमार्टम हाउस के कई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे हड़कंप मच गया है।


राजधानी लखनऊ से खबर सामने आ रही है कि यहां पर पोस्टमार्टम हाउस के कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं, जिससे हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, पोस्टमार्टम हाउस के अंदर पांच कर्मचारियों कोरोना हुआ है।

IAS-PCS भी आए चपेट में

इसके अलावा राजधानी में कई आईएएस और पीसीएस अधिकारी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। बताया जा रहा है कि महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच IAS आराधना शुक्ला कोरोना की चपेट में आ गए हैं। यही नहीं, पूर्व IAS प्रदीप शुक्ला भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनके अलावा PCS समीर वर्मा को भी कोरोना हो गया है। बता दें कि PCS समीर वर्मा विशेष सचिव वित्त हैं।

(फोटो- न्यूजट्रैक)

यूपी के आठ जिलों में नाइट कर्फ्यू का ऐलान

वहीं, उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार और प्रशासन ने सख्ती बढ़ानी शुरू कर दी है। इसी क्रम में राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू करने का ऐलान किया गया है। तो चलिए जानते हैं कि प्रदेश में किन 8 जिलों में रात्रि कर्फ्यू लगा है-

लखनऊ- 16 अप्रैल तक रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। इस दौरान बस अस्पताल और आवश्यक सुविधाएं खुली रहेंगी।

नोएडा- 17 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू का लगाया जाएगा। सभी स्कूल कॉलेज भी 17 अप्रैल तक बंद रहेंगे।

गाजियाबाद- यहां भी 17 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। सभी स्कूल कॉलेज भी 17 अप्रैल तक रहेंगे बंद।

मेरठ- शहर में 18 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। इस दौरान सड़कों पर आवाजाही बंद रहेगी।

प्रयागराज में भी नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है। इसके अलावा वाराणसी, कानपुर, बरेली में भी रात में आपको घरों में बंद रहना होगा।

Shreya

Shreya

Next Story