×

कोरोना का कहर: Paytm ऑफिस रहेगा बंद, कर्मचारी घर से करेंगे काम

नोएडा स्थित पेटीएम के एक कर्मचारी के संक्रमण होने की जानकारी मिली है। इसका इलाज एम्स में चल रहा है। हालांकि संक्रमित कर्मचारी कंपनी के गुरुग्राम कार्यालय में तैनात है। हाल ही में इटली से लौटा है।

SK Gautam
Published on: 4 March 2020 10:31 PM IST
कोरोना का कहर: Paytm ऑफिस रहेगा बंद, कर्मचारी घर से करेंगे काम
X

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर सहित विश्वभर में कुल 90,893 मामले सामने आ चुके है, जिनमें से 3,110 मौत हो चुकी है। हालांकि इसमें सबसे अधिक मौत चीन में हुई हैं लेकिन इस संक्रमण ने अब भारत में भी पांव पसारने शुरू कर दिए है। देश में अब तब इस संक्रमण से पीड़ित 25 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।

इटली से लौटा है पीड़ित

बता दें कि बुधवार को नोएडा स्थित पेटीएम के एक कर्मचारी के संक्रमण होने की जानकारी मिली है। इसका इलाज एम्स में चल रहा है। हालांकि संक्रमित कर्मचारी कंपनी के गुरुग्राम कार्यालय में तैनात है। हाल ही में इटली से लौटा है। कंपनी प्रबंधन को जब इस मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने बुधवार को नोएड, दिल्ली, गुरुग्राम के करीब आठ कार्यालयों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है।

ये भी देखें: Coronavirus पर कितना लाभकारी है Masks

कार्यालय को सेनेटाइज किया जाएगा

बताया जा रहा है कि करीब चार हजार कर्मचारियों को दो दिन कार्यालय आने की जगह घर से ही काम करने निर्देश जारी हुआ है। पेटीएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय शेखर शर्मा ने कहा कि बीमारी की गंभीरता को देखते हुए सतर्कता बरती गई है।

ये भी देखें: भारतीय वन सेवा अंतिम परीक्षा परिणाम, 2019

दो दिनों तक सभी कार्यालयों को सेनेटाइज किया जाएगा। इसके लिए कंपनी प्रबंधन खुद व संबंधित क्षेत्र के लोकलबॉडी एवं अथॉरिटीज के अधिकारियों से संपर्क कर भारत सरकार की गाइडलाइन के तहत कार्य करेंगा। जिससे इस संक्रमण को फैलने से बचाया जा सके।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story