×

Coronavirus 3rd wave: बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने तीसरी लहर को लेकर जताई चिंता, राज्य सरकारों से की ये मांग

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कोरोना टीकाकरण, कोरोना वायरस की तीसरी लहर और जनसमस्याओं के मद्देनजर यह कहा है कि बीएसपी की सभी राज्य सरकारों से यह मांग है कि वह जनता को आसानी से टीका उपलब्ध कराएं।

Shashwat Mishra
Written By Shashwat MishraPublished By Ashiki
Published on: 18 Jun 2021 12:53 PM IST
Coronavirus 3rd wave: बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने तीसरी लहर को लेकर जताई चिंता, राज्य सरकारों से की ये मांग
X
यूपी में धर्मपरिवर्तन: सराहनीय और साहसिक कदमों का बेवजह विरोध बना फैशन

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने कोरोना टीकाकरण, कोरोना वायरस की तीसरी लहर और जनसमस्याओं के मद्देनजर यह कहा है कि बीएसपी की सभी राज्य सरकारों से यह मांग है कि वह जनता को आसानी से टीका उपलब्ध कराएं। बसपा सुप्रीमो का कहना है कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर से बचने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में हर स्तर पर तैयारी पूरी होनी चाहिए। मायावती के मुताबिक- सामान्य जनजीवन व अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जनसमस्याओं का निदान करना सरकारों के लिए जरूरी है।

बसपा की मांग

बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी पार्टी की मांगों को सभी के सामने रखा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि 'कोरोना टीकाकरण में जन भागीदारी तभी सुनिश्चित हो सकती है, जब टीका आसानी से हर जगह सभी को उपलब्ध हो।' मायावती ने कहा कि 'कोरोना की दूसरी लहर की तरह इसकी तीसरी लहर से बचाने के लिए खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में हर स्तर पर तैयारी पूरी होनी चाहिए। बी.एस.पी. की सभी राज्य सरकारों से यह माँग।'

आत्मर्निभरता व अस्मिता के प्रभावित होने का खतरा

मायावती ने अपने ट्वीट में सभी सरकारों को चेताया है कि यदि वह जनसमस्याओं के निदान के लिए कार्य नहीं करेंगे, तो देश की आत्मर्निभरता व अस्मिता के प्रभावित होने का खतरा बढ़ जाएगा। बसपा सुप्रीमो ने अपने ट्वीट में कहा है कि 'देश में सामान्य जनजीवन व अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने व कोरोना से उत्पन्न विभिन्न जन समस्याओं के निदान के लिए सभी सरकारों को निष्ठापूर्वक काम करना जरूरी, वरना देश की आत्मर्निभरता व अस्मिता के प्रभावित होने का खतरा व लोगों को फिर बुरे दिन और अधिक परेशान करेंगे।'



Ashiki

Ashiki

Next Story