×

संक्रमितों से ज्यादा पीड़ा में परिवार, अस्पतालों में ऐसा नजारा, देख आ जाएंगे आंसू

देश में कोरोना संक्रमण बड़ी ही तेज़ी से फैल रहा है, जिसके चलते कई लोगों ने अपनी जान गवाई। हर दिन कोरोना संक्रमितों के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं।

Monika
Published By Monika
Published on: 16 April 2021 1:46 PM IST
संक्रमितों से ज्यादा पीड़ा में परिवार, अस्पतालों में ऐसा नजारा, देख आ जाएंगे आंसू
X

कोरोना मरीज (फाइल फोटो )

लखनऊ: देश में कोरोना संक्रमण बड़ी ही तेज़ी से फैल रहा है, जिसके चलते कई लोगों ने अपनी जान गवाई । हर दिन कोरोना संक्रमितों के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं । कोई इलाज के लिए तड़प रहा है तो किसी को अंतिम संस्कार के लिए लंबा इंतज़ार करना पड़ रहा है । वही लखनऊ के अस्पतालों का तो बुरा हाल है, यहां मरीजों के लिए बेड तक उपलब्ध नहीं हैं । जिसके चलते मरीज़ अस्पतालों के बारे ही तड़प रहे ।

लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके सुन आपकी आँखों में आंसू आ जाएंगे। यहां एक शख्स ( भानु प्रताप) का कहना है कि परसों ही उनके बड़े भाई की कोरोना के कारण मौत हो गई, जबकि छोटा भाई भी कोरोना की चपेट में आ गया है। उसकी भी हालत गंभीर है । भानु का कहना है कि उसके भाई की लगातार तबीयत बिगड़ने के बाद भी अस्पताल में भर्ती नहीं किया जा रहा है। दो दिन से वेटिंग एरिया में रोका हुआ है ।

लखनऊ में भी कोरोना संक्रमण से हालात दिन पर दिन बिगड़ रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं । बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीएम ने निर्देश दिए हैं कि अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई जाए । हालांकि अब तक ऐसा कुछ होता नहीं दिखाई दिया ।

24 घंटें में कोरोना के 5,177 नए मामले

आपको बता दें, कि लखनऊ में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित मरीजों के 5,177 नए मामले सामने आए । 26 संक्रमितों की मौत हुई, वही एक्टिव केस की संख्या 35, 865 हो गई है । कुल केस की संख्या 1,27,295 है ।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story