TRENDING TAGS :
एटा: कोरोना से अधीक्षण अभियंता, पूर्व डीजीसी क्रिमिनल समेत 5 लोगों की मौत
एटा जनपद में भी कोरोना ने अपने पांव पसारने प्रारंभ कर दिए हैं। एटा मे भी मौतों का सिलसिला लगातार जारी है।
एटा: एटा (Etah) जनपद में भी कोरोना (coronavirus) ने अपने पांव पसारने प्रारंभ कर दिए हैं। एटा मे भी मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। आज एटा के वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व डीजीसी क्रिमिनल विनोद पचौरी एडवोकेट की कोरोना संक्रमित हो जाने पर आगरा में उपचार के दौरान मौत हो गई । वहीं एटा की प्रमुख निर्माणाधीन जवहर तापीय परियोजना के अधीक्षण अभियंता राजेश दीक्षित की एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
बीते 24 घंटो मे सरकारी आंकडों के अनुसार पांच लोगों की कोरोना संक्रमित होने से मौत हो गई है। जनपद में मृतक संख्या 52 तक पहुंच गई है। जबकि गैर सरकारी सूत्रों के अनुसार यह आंकड़ा दो गुना से भी ज्यादा है। जनपद में आज एन्टीजन व आर टी पी सी आर से चेक किए गए लोगों में से 377 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिनमें एटा जनपद की एक मात्र फैक्ट्री हिन्दुस्तान यूनिलीवर व अनिक दूध फैक्ट्री , बिजली विभाग, पी डब्ल्यू डी, जवाहर तापीय परियोजना, थाना निधौली कला, जनपद न्यायालय, एस डी एम आवास, तहसील, सी एच सी जलेसर आदि स्थानों के 377 लोगों के संक्रमित पाए जाने से जनपद में हडकंप मच गया है।
52 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत
एटा जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5283 पर पहुंच गयाहै, वहीं पूरे जनपद में सक्रिय मरीज 1991 हैं। जनपद में अब तक 3238 मरीज उपचार के दौरान ठीक भी हो चुके है। जनपद में अब तक 52 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है।