×

CM Yogi Saifai Visit: सपा के पूर्व सांसद ने बोला हमला, कहा- 4 साल बाद आये हैं हाल जानने

CM Yogi Saifai Visit: सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज इटावा के सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में पहुंचे।

Uvaish Choudhari
Reporter Uvaish ChoudhariPublished By Ashiki
Published on: 22 May 2021 8:31 PM IST (Updated on: 22 May 2021 8:34 PM IST)
Chief Minister Yogi Adityanath
X

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Photo-Social Media) 


इटावा: सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज इटावा के सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में पहुंचे। उनका हेलीकॉप्टर जैसे ही सैफई के हेलीपैड पर उतरा, वहां पहले से मौजूद मेडिकल यूनिवर्सिटी के कार्यवाहक कुलपति डॉ. रमाकांत यादव, डीएम श्रुति सिंह, एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह व भाजपा नेताओं ने उनकी गर्मजोशी के साथ अगवानी की।

मेडिकल यूनिवर्सिटी में पहुंच कर सीएम ने ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया इसके बाद यूनिवर्सिटी के कोविड अस्पताल में गए और वहाँ उन्होंने भर्ती मरीजों व उनके परिजनों से मुलाकात भी की। इस दौरान सीएम योगी मीडिया से दूरी बनाए रहे। सीएम के मेडिकल यूनिवर्सिटी के निरीक्षण दौरान मीडिया को दूर ही रखा गया। बाद में कुलपति के प्रशासनिक भवन में सीएम ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश की स्थिति अभी और नियंत्रण में होगी।


उन्होंने बताया कि कोरोना से सम्बंधित आज पूरे प्रदेश में कुल 6 हजार केस आये हैं।सीएम ने बताया कि गत 30 अपैल तक एक्टिव केस तीन लाख 10 हजार तक पहुंचे थे। यह आंकड़ा उस समय का जब पॉजिटिविटी ज्यादा थी और रिकवरी कम थी, लेकिन आज यह संख्या घटकर 94 हजार रह गयी है। सीएम ने मीडिया को बताया कि बीते 21 दिनों में 2लाख 16 हजार एक्टिव केस कम हुए हैं।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं। जिसमें रिकवरी रेट 93 प्रतिशत पर है, जो देश मे सबसे अच्छा है। सीएम योगी ने इटावा प्रशासन स्थानीय जनप्रतिनिधि, कोरोना वॉरियर्स, स्वास्थ कर्मियों की भी पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा ये लोग इस महामारी कर दौर में सराहनीय योगदान दे रहे हैं।


बदायूँ से पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने साधा निशाना

उधर सैफई आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर अखिलेश यादव के चचेरे भाई एवं बदायूँ से पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सैफई के साथ भेदभाव करने के चार साल बाद आये हैं सैफई का हाल जानने। अखिलेश यादव के गांव सैफई मेडिकल विश्वविद्यालय का हाल जानने पहुंचे प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के सैफई दौरे को लेकर कई राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं। जहां आज से पहले सैफई की सड़कों पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं उनके पिता मुलायम सिंह यादव के काफिले की गाड़ियां ही दिखाई देती थीं। आज पहली बार किसी गैर यादव मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर सैफई में उतरा तो पूरे प्रदेश की निगाह सैफई में लगी हुई थी।


मेडिकल कॉलेज के ठीक पास नेताजी मुलायम सिंह यादव की कोठी स्थित है। जहां से आज मुख्यमंत्री के दौरे के बाद अखिलेश यादव के चचेरे भाई एवं बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सैफई कोई प्रदेश से बाहर नहीं है, यहां मेडिकल यूनिवर्सिटी में तो मुख्यमंत्री को चार साल पहले ही आ जाना चाहिए था। योगी जी ने तो सैफई के साथ भेद भाव किया है यहां अखिलेश के समय मे बन रहा सुपर स्पेशियलिटी वार्ड को बनने से रुकवा दिया और भी कई काम बजट न मिलने के चलते रुके हुए है और बाबा जो कोरोना पर कंट्रोल की बात कर रहे हैं।


उन्होंने कहा कि सब दिखावा है। प्रदेश की जनता सब देख रही है। पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है, श्मशान में लोगों को जलाने के लिए लकड़ी भी नहीं बची है। हालात पूरी तरह से बेकाबू है फिर भी बाबा कोरोना के कंट्रोल की बात कर रहे हैं।



Ashiki

Ashiki

Next Story