×

Corona in Lucknow: लखनऊ के स्कूलों में फैल रहा Covid-19:, कैथेड्रल व DPS के स्टूडेंट्स मिले संक्रमित

Coronavirus Fourth wave: लखनऊ के स्कूलों में कई छात्र कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं।

Shashwat Mishra
Report Shashwat MishraPublished By Ragini Sinha
Published on: 28 April 2022 5:30 AM GMT
भारत में कोरोना संक्रमण पकड़ रहा तेज रफ्तार, बीते 24 घंटे में 3337 नए मामले
X

Covid-19 (Social media)

Coronavirus Fourth Wave: प्रदेश में कोरोना वायरस धीरे-धीरे फैलता जा रहा है। एक ओर दिल्ली से सटे जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। दूसरी ओर राजधानी लखनऊ के स्कूलों में भी छात्र संक्रमित पाए जा रहे हैं। पिछले दिनों राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी के छात्र व ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज की छात्राएं संक्रमित मिली थी।

जिससे कि यहां स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने जाकर टेस्टिंग की थी। जबकि, स्कूल को बंद करना पड़ा था। वहीं, जानकारी के मुताबिक, बुधवार को कैथेड्रल व दिल्ली पब्लिक स्कूल की इंदिरा नगर ब्रांच में 9वीं कक्षा की छात्रा संक्रमित पाई गई हैं। जिसके बाद स्कूल को 29 अप्रैल तक बंद कर दिया गया।

लखनऊ में मिले 18 संक्रमित

राजधानी में बुधवार को 18 कोविड धनात्मक रोगी पाये गये, जिसमें 09 पुरूष व 09 महिला रोगी है। कुल 07 व्यक्ति कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए। लखनऊ में अलीगंज-6, आलमबाग-3, चिनहट-3, मोहनलालगंज-1 और रेडक्रास-1 कोविड धनात्मक रोगी मिले। इसके अलावा, धनात्मक रोगियों के सापेक्ष कान्टैक्ट-2, ट्रैवल-4, आईएलआई-4, श्रेणियों में कोविड धनात्मक रोगी पाये गये।

कैथेड्रल में 57 व्यक्तियों की हुई जांच

कैथेड्रिल स्कूल में एक बच्चे में कोविड-19 की पुष्टि होेने पर, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. मिलिन्द वर्द्धन, एनके रोड़ के अधीक्षक डॉ. वाईके सिंह, जिला स्वास्थ्य एवं सूचना अधिकारी योगेश चन्द्र रघुवंशी की उपस्थिति में टीम द्वारा वहां पर उपस्थित बच्चों, अध्यापिकों एवं अन्य स्टाफ कुल 57 व्यक्तियों की कोविड जांच करायी गयी।

DPS में 43 व्यक्तियों की हुई जांच

इसके अलावा, इन्दिरानगर क्षेत्र के डीपीएस स्कूल में एक बच्चे में कोविड-19 की पुष्टि होेने पर इन्दिरानगर यूसीएचसी की टीम द्वारा पर बच्चों, अध्यापिकों एवं अन्य स्टाफ सहित कुल 43 व्यक्तियों की कोविड जांच करायी गयी। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. मिलिंद वर्धन ने बताया कि विद्यालय प्रबन्धन को विद्यालय में कोविड प्रोटोकाल का पालन कराने हेतु भी निर्देशित किया गया। नगर निगम की टीम द्वारा सैनीटाइजेशन का भी कार्य किया जा रहा था।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story