×

Coronavirus In Lucknow: SGPGI में 5 स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव, सभी को किया गया होम आइसोलेट

Coronavirus In Lucknow: राजधानी के रायबरेली रोड़ स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) में 55 स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

Shashwat Mishra
Published on: 7 Jan 2022 8:45 PM IST
Coronavirus In SGPGI: 55 staff corona positive in SGPGI, all are home isolated
X

SGPGI में 55 स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव: Photo - Social Media

Coronavirus In Lucknow: लखनऊ: राजधानी के रायबरेली रोड़ स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) में 5 स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद, सभी को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है। बता दें कि, लखनऊ में कोरोना वायरस बड़ी तेजी से अपने पैर पसार रहा है। मौजूदा समय में 1700 से अधिक सक्रिय मामले हैं। वहीं, शुक्रवार को भी 577 नये केस सामने आए हैं। कोरोना के इतने सारे मामले एक साथ आने के बाद कर्मचारियों में ख़ौफ़ की स्थिति पैदा हो गई है। गौरतलब है कि पीजीआई में रोज़ाना हज़ारों मरीज़ इलाज के लिए आते हैं। ऐसी स्थिति में ये मामले आना चिंता का विषय बन गया है।

55 स्टॉफ के कोरोना पॉजिटिव होने की ख़बर ग़लत

बता दें कि, लगातार ऐसी ख़बरों का प्रचार किया जा रहा था कि एसजीपीजीआई में 55 स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसका अस्पताल प्रशासन ने खंडन किया है। एसजीपीजीआई की पीआरओ कुसुम के अनुसार- 55 स्टॉफ के कोरोना पॉजिटिव आने की ख़बर सरासर ग़लत है। अस्पताल में सिर्फ़ 5 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। जिनका इलाज जारी है।

लखनऊ में 1700 से ज़्यादा एक्टिव मामले

गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ में राजधानी में मौजूदा समय में 1700 से अधिक एक्टिव केस हैं। शुक्रवार को 577 संक्रमितों के मिलने से लखनऊ दहशत का माहौल बन गया है। सबसे ज़्यादा केस अलीगंज व चिनहट इलाके में हैं। दोनों जगह क्रमशः 118 व 80 मरीज़ मिले। बता दें कि, 1000 से ऊपर एक्टिव मरीज़ होने की वजह से यहां स्विमिंग पूल, जिम और वॉटर पार्कों को बंद कर दिया गया है। साथ ही, खुले स्थानों पर आयोजित शादी समारोहों में मात्र 50 व्यक्तियों को बुलाने की इजाजत होगी। इसके अलावा, उन्हें कोविड़ हेल्प डेस्क बनानी होगी और कोरोना नियमों का पालन करना होगा।

बीते छः दिनों में मिले हैं 7000 से अधिक नये केस

यूपी में कोरोना वायरस कहर बरपाए रहा है। पिछले छः दिनों का आंकड़ा देखें, तो 7161 नये मामले सामने आए हैं। प्रदेश में 1 जनवरी को 383, 2 जनवरी को 552, 3 जनवरी को 572, 4 जनवरी को 992, 5 जनवरी को 2038 और 6 जनवरी को 3121 नये केस सामने आए थे।

• 1 जनवरी-- 383

• 2 जनवरी-- 552

• 3 जनवरी-- 572

• 4 जनवरी-- 992

• 5 जनवरी-- 2038

• 6 जनवरी-- 3121



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story