×

UP में 22 मौतें: पिछले 24 घण्टों में कोरोना की तबाही, 90 प्रतिशत में 'ओमीक्रोन वैरिएंट'

Coronavirus In UP: उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के कारण स्थितियां लगातार चिंताजनक होती जा रही है। राज्य में मिलने वाले कुल मामलों में 90 फ़ीसदी मामले ओमीक्रोन वैरिएंट के पाए जा रहे हैं।

Bishwajeet Kumar
Published By Bishwajeet Kumar
Published on: 21 Jan 2022 1:36 PM GMT
Coronavirus: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 करोड़ पार, जानें भारत में तीनों कोरोना लहर का हाल
X

कोरोना वायरस

Coronavirus In UP: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण अपने पैर पसार रहा है। 'ओमिक्रोन वैरिएंट' के घातक परिणाम आना भी शुरू हो गए हैं। जिसे इस तरह से समझना चाहिए कि पिछले शुक्रवार को प्रदेश में 22 संक्रमितों की मौत हो गई। जो कि इस तीसरी लहर में, एक दिन में हुई सबसे ज़्यादा मौतें हैं। इससे पहले दूसरी लहर में 28 जून को 41 लोगों को मृत्यु हुई थी। बता दें कि, यूपी में 95 हजार से अधिक एक्टिव मामले हैं। जिसमें सबसे ज़्यादा मामले राजधानी लखनऊ से ही हैं। साथ ही, क़रीब 90 प्रतिशत लोगों में ओमिक्रोन वैरिएंट ही पाया जा रहा है।

यूपी कोरोना संक्रमण के 16,142 नये मामले मिले

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 2,41,457 सैम्पल की जांच की गयी। कोरोना संक्रमण के 16,142 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 9,74,62,647 सैम्पल की जांच की गयी हैं। कल विभिन्न जनपदों से आरटीपीसीआर के लिए 1,23,636 सैम्पल भेजे गये हैं। उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टों में 17,600 तथा अब तक 17,97,728 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं।

1.5 प्रतिशत लोग ही अस्पताल में भर्ती

प्रदेश में कोरोना के कुल 95,866 एक्टिव मामले है, जिसमें से 93,078 लोग होम आइसोलेशन में है। यानी कि लगभग 1.5 प्रतिशत लोग ही अस्पताल में भर्ती हैं।

यूपी में ओमीक्रोन वैरिएंट

अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड केसों की जीनोम सिक्वेसिंग भी करवायी जा रही है। जीनोम सिक्वेसिंग के कुछ समय से जो परिणाम आ रहे है, उससे ये पता चला है कि 90 प्रतिशत से अधिक मामले ओमीक्रोन के ही आ रहे है। इस पर लगातार नजर रखी जा रही है। आवश्यकतानुसार कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और टेस्टिंग का कार्य किया जा रहा है।

यूपी में कोरोना से मौतें:-

• लखनऊ- 2

• चंदौली- 2

• बलिया- 2

• मेरठ- 2

• लखीमपुर खीरी- 2

• गाजियाबाद- 1

• रामपुर- 1

• गोरखपुर- 1

• हापुड़- 1

• अमरोहा- 1

• एटा- 1

• वाराणसी- 1

• सुल्तानपुर- 1

• देवरिया- 1

• मैनपुरी- 1

• कन्नौज- 1

• महराजगंज- 1

Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story