×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Coronavirus In Up: यूपी के 17 जिले हुए कोरोना मुक्त, प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 420

Coronavirus In Up: कोविड की ताजा स्थिति के मुताबिक, प्रदेश के 17 जनपदों में एक्टिव केस शून्य हैं। जबकि प्रदेश में एक्टिव केस 420 रह गए हैं।

Shreedhar Agnihotri
Report Shreedhar AgnihotriPublished By Shreya
Published on: 17 Aug 2021 6:01 PM IST
Coronavirus In Up: यूपी के 17 जिले हुए कोरोना मुक्त, प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 420
X

(कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Coronavirus In Up: उत्तर प्रदेश में धीरे धीरे कोविद का असर दिन पर दिन कम होता जा रहा है। राज्य सरकार के प्रयासों के बाद अब कोविड वैक्सीनेशन (Covid-19 Vaccination) का आंकड़ा भी 6 करोड़ के पार होने के पर है। अब तक 5 करोड़ से अधिक नागरिकों ने कोविड से बचाव के लिए टीके की कम से कम एक खुराक प्राप्त कर ली है। जबकि 93 लाख 68 हजार से ज्यादा लोगों ने टीके की दोनों डोज प्राप्त कर ली है। विगत दिवस 23 लाख 67 हजार 468 लोगों ने टीका-कवर किया है। यह देश के किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है।

शासन की तरफ से कहा गया है कि कोविड की ताजा स्थिति के मुताबिक, प्रदेश के 17 जनपदों में एक्टिव केस शून्य हैं। अलीगढ़, अमेठी, बदायूं, बलिया, बहराइच, चित्रकूट, देवरिया, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, हरदोई, हाथरस, कासगंज, कौशांबी, महोबा, संतकबीरनगर, शामली और श्रावस्ती में आज कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं।

कोरोना जांच (फोटो- न्यूजट्रैक)

यूपी में एक्टिव कोविड केस की संख्या 420

इसके अलावा विगत 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में 54 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि मात्र 21 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। इस समय पूरे प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 420 है। वहीं दूसरी तरफ अब तक 6 करोड़ 94 लाख 67 हजार 980 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि विगत 24 घंटे में 01 लाख 83 हजार 270 कोविड सैम्पल की जांच की गई और 27 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 24 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। अब तक 16 लाख 85 हजार 785 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6% है। विगत दिवस दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.01% रही।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story