TRENDING TAGS :
मुरादाबाद और बरेली पहुंचे CM योगी, इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का किया निरीक्षण
सीएम योगी ने कलेक्ट्रेट सभागार में स्थिति कोविड-19 कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया।
कोविड-19 कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण करने के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो: सोशल मीडिया)
मुरादाबाद: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को मुरादाबाद पहुंचे। यहां सीएम योगी ने कलेक्ट्रेट सभागार में स्थिति कोविड-19 कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों से पूरी जानकारी ली और सीएम योगी ने दिशा-निर्देश दिए।
कोविड-19 कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस पहुंचे। इस दौरान उनके साथ मंडलायुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह, डीआईजी शलभ माथुर, डीएम राकेश कुमार सिंह और एसएसपी प्रभाकर चौधरी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि आज मुरादाबाद के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का संज्ञान लिया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ कोविड-19 से बचाव के कार्यों की समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कोरोना के विरुद्ध हमारी जंग पूरी सक्रियता के साथ जारी है।
अचानक पहुंच गए मनोहरपुर गांव
सीएम योगी अचानक जिले के मनोहरपुर गांव पहुंच गए और कोरोना संक्रमित ग्रामीण सुंदर सिंह से उनका हाल जाना। सीएम का गांव में जाने का कोई कार्यक्रम नहीं था। गांव जाने की भनक लगते ही आनन-फानन में अधिकारी मनोहरपुर गांव पहुंचे और साफ सफाई कराई। गांव में 3 परिवारों में कुल 4 लोग कोरोना संक्रमित हैं, यहां सीएम ने सुंदर सिंह के परिवार का हाल जाना और वापस लौट आए।
बरेली का भी किया दौरा
सीएम योगी यहां पुलिस लाइन से सीधे कलेक्ट्रेट के इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर पहुंचे और कोविट सेंटर का निरीक्षण किया। इसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
Next Story