×

Coronavirus In UP: 4 जून से खुलेंगे सरकारी अस्पतालों में OPD, सीएम योगी ने दिए निर्देश

Coronavirus In UP : उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों के साथ ही मेडिकल कॉलेजों में भी चार जून से ओपीडी सेवा शुरू की जाएगी। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करना होगा।

Shashwat Mishra
Reporter Shashwat MishraPublished By Shivani
Published on: 3 Jun 2021 8:29 AM IST
Government Hospital
X

अस्पताल में भीड़ (File Photo)

Coronavirus In UP: कोरोना महामारी (Coronavirus) की दूसरी लहर (Second Wave) चरम पर होने की वजह से मई माह के शुरुआती दिनों में ही प्रदेश के सरकारी अस्पतालों (Sarkari Aspataal) व मेडिकल कॉलेजों (Medical Colleges) में ओपीडी सेवा बंद (OPD Closed) कर दी गई थी। मग़र, अब जब स्थिति नियंत्रण में है और रोज़ाना आने वाले कोरोना के मामलों की संख्या में भी कमी आई है, तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में कुछ शर्तों के साथ ओपीडी सेवा (OPD Reopend) शुरू की जाए। यह फैसला सीएम योगी ने नॉन कोविड मरीज़ों (Non Covid Patients) को ध्यान में रखते हुए लिया है और इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है।

सीमित संख्या के साथ शुरू होगी जनरल ओपीडी

उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों (Sarkari Hospital me ilaj) के साथ ही मेडिकल कॉलेजों में भी चार जून से ओपीडी सेवा शुरू की जाएगी। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करना होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए आदेश में यह कहा गया है कि ओपीडी में अधिक लोग एकत्रित न हों, इसलिए मरीज़ों की संख्या सीमित रखी जाए। ओपीडी में मरीज़ों को पूर्व निर्धारित समय पर ही बुलाया जाए। अस्पताल जाने से पहले ये जान लें कि सरकारी अस्पताल कितने बजे खुलता है। (
Sarkari Aspataal Kitne Bje Khulta Hai)
सरकारी अस्पताल में ओपीडी का समय 9 से 3 बजे तक रहता है।

कोविड प्रोटोकॉल का होना चाहिए पालन
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि ओपीडी सेवा शुरू होने के बाद भी मेडिकल इमरजेंसी सेवाएं निरंतर जारी रहेंगी। उन्होंने कहा- 'निर्देश है कि मेडिकल कॉलेजों तथा स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में ओपीडी में आने वाले मरीजों के बैठने की समुचित व्यवस्था भी होनी चाहिए। इस दौरान अस्पतालों में मेडिकल इमरजेंसी सेवाएं निरन्तर जारी रखी जाएं। मेडिकल कॉलेजों तथा स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का भी पूरा पालन सुनिश्चित कराया जाए।'

पांच करोड़ टेस्ट करने वाला पहला राज्य बना UP

अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक- उत्तर प्रदेश पूरे देश का ऐसा पहला राज्य है, जिसने पांच करोड़ से अधिक कोरोना टेस्ट किए हों। उन्होंने कहा कि 'प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 3,31,511 कोविड टेस्ट किए गए हैं। प्रदेश में अब तक पांच करोड़ से अधिक कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं। पांच करोड़ से अधिक टेस्ट करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है। प्रदेश में 30 अप्रैल, 2021 को संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक एक्टिव मामले 3,10,783 थे। वर्तमान में संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 28,694 हो गई है। 30 अप्रैल के सापेक्ष एक्टिव मामलों की संख्या में 2,82,089 की कमी आई है।

14.71 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त खाद्यान्न देगी योगी सरकार

इसके पहले सीएम योगी ने बीते दिन पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 14.71 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त खाद्यान्न बांटने का एलान किया है। योगी सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Prime Minister Garib Kalyan Anna Yojana) के तीसरे चरण में अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को 3 जून से खाद्यान्न का वितरण करेगी। राशन कार्ड धारकों (Ration Card Holders) को पोर्टबिलिटी के तहत खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा 15 जून तक ही दी जाएगी।

योजना के पात्र लाभार्थियों व प्रवासी मजदूर प्रदेश में किसी भी उचित दर की दुकान से अपना खाद्यान्न प्राप्त कर सकेंगे। दुकानों से सुबह 6 से रात 9 बजे तक राशन का वितरण किया जाएगा। इस योजना के तहत प्रदेश में 14.71 करोड़ लाभार्थियों को नि:शुल्‍क खाद्यान्न वितरण किया जाएगा। कोविड प्रोटोकाल के तहत इस बार उचित दर की दुकानों पर टोकन सिस्‍टम (Token System) के तहत राशन वितरित किया जाएगा।

दुकानों पर लागू होगा टोकन सिस्‍टम

कोविड प्रोटोकाल के तहत उचित दर की दुकानों पर राशन वितरण के दौरान टोकन सिस्‍टम लागू किया जाएगा। इसमें दुकान पर एक समय में 5 उपभोक्‍ता ही मौजूद रहेंगे। सोशल डिस्‍टेंसिंग बनाए रखने के लिए दो उपभोक्‍ताओं के बीच दो गज की दूरी बनाए रखी जाएगी। वहीं, ई पॉस से वितरण के दौरान दुकानों पर सेनीटाइजर, साबुन व पानी अनिवार्य रूप से रखना होगा। इसके उपयोग के बाद ही उपभोक्‍ता ई पॉस मशीन का प्रयोग करेगा।



Shivani

Shivani

Next Story