×

यूपी में कोरोना बेकाबू! बड़ी संख्या में ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे मरीज पहुंचे लोहिया अस्पताल

शुक्रवार को लोहिया अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे जो ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं।

Ashutosh Tripathi
Reporter Ashutosh TripathiPublished By Dharmendra Singh
Published on: 30 April 2021 8:57 PM IST
यूपी में कोरोना बेकाबू! बड़ी संख्या में ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे मरीज पहुंचे लोहिया अस्पताल
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट की वजह से हाल बेहाल है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ इस वक्त सबसे बड़े संकट का सामना कर रही है।

स्ट्रेचर पर बैठा बुजुर्ग (फोटो: आशुतोष त्रिपाठी)

कोरोना के मामलों की संख्या इतनी ज्यादा है कि अस्पतालों में बेड्स की किल्लत है, तो वहीं, सबसे बड़ी मुश्किल ऑक्सीजन को लेकर हो रही है।


बच्चे को लगे ऑक्सीजन को चेक करता स्टाफ (फोटो: आशुतोष त्रिपाठी)

कोरोना वायरस की दूसरी लहर में संक्रमित मरीजों को सांस लेने में परेशानी हो रही है और उनमें ऑक्सीजन की कमी देखने को मिल रही है। शुक्रवार को लोहिया अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे जो ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं।


महिला मरीज को स्ट्रेचर पर लिटाता तीमारदार (फोटो: आशुतोष त्रिपाठी)

कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या की वजह से अब सप्लाई से ज्यादा ऑक्सीजन डिमांड हो गई है। इसकी वजह से अगर किसी को एक या दो ऑक्सीजन सिलेंडर चाहिए तो वो सीधे एजेंसी पर पहुंच रहा है।


गोद में मरीज को ले जाता शख्स (फोटो: आशुतोष त्रिपाठी)

गुरुवार को राजधानी लखनऊ के गढ़ी कनौरा से तस्वीर सामने आई थी जहां अवध ऑक्सीजन प्लांट पर लंबी लाइनें लगी रहीं। ना सिर्फ लखनऊ बल्कि दूसरे शहरों में भी ऑक्सीजन को लेकर लोग काफी परेशान दिख रहे हैं।


स्ट्रेचर पर महिला को लेकर जाते परिजन (फोटो: आशुतोष त्रिपाठी)








Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story