×

Coronavirus In Uttar Pradesh: यूपी में टूटे सारे रिकॉर्ड, प्रदेश में कुल 8224 एक्टिव मामले

Coronavirus In Uttar Pradesh: अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,96,502 सैम्पल की जांच की गई। कोरोना संक्रमण के 3121 नये मामले आये हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 8224 एक्टिव (Active Corona Case In मामले हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By Deepak Kumar
Published on: 6 Jan 2022 6:01 PM IST (Updated on: 6 Jan 2022 6:02 PM IST)
Additional Chief Secretary Medical and Health Amit Mohan Prasad said about Corona 8224 Active case in uttar pradesh
X

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद। 

Coronavirus In Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में कोरोना (Corona Case In Uttar Pradesh) के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए अब राज्य सरकार ने 15 से 18 वर्ष के किशोरों के लिए उनका वैक्सीनेशन (Corona Vaccination In Uttar Pradesh) का काम शुरू कर दिया है। अब तक 7,85,766 वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जो उनकी अनुमानित संख्या का लगभग 5.61 प्रतिशत है। इस प्रकार सभी आयु वर्ग को मिलाकर अब तक 20,67,84,949 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।

प्रदेश में एक दिन में कुल 1,96,502 सैम्पल की जांच की गई

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद (Additional Chief Secretary Medical and Health Amit Mohan Prasad) ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,96,502 सैम्पल की जांच की गई। विभिन्न जनपदों से आरटीपीसीआर जांच (RTPCR Test) के लिए 1,19,397 सैम्पल भेजे गए है। कोरोना संक्रमण (coronavirus in uttar pradesh) के 3121 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 9,39,89,785 सैम्पल की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 16,88,105 लोग कोविड-19 से ठीक (corona recovered patients in uttar pradesh) हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 8224 एक्टिव (Active Corona Case In Uttar Pradesh) मामले हैं।

5 जनवरी को प्रदेश में दी गई 14,17,910 कोरोना डोज

प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन (Corona Vaccination In Uttar Pradesh) का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल 5 जनवरी को एक दिन में 14,17,910 डोज दी गई। प्रदेश में कल 18 वर्ष से अधिक लोंगों को पहली डोज 12,98,89,556 दी गयी है जो 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का 88.11 प्रतिशत है। दूसरी डोज 7,61,09,627 लगायी गयी हैं जो 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का 51.63 प्रतिशत है। अब तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल 20,59,99,183 डोज दी जा चुकी है।

15 से 18 वर्ष के बच्चों को अब तक 7,85,766 वैक्सीन की दी गई प्रथम डोज

प्रसाद ने बताया कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों को अब तक 7,85,766 वैक्सीन की प्रथम डोज दी गई है, जो उनकी अनुमानित संख्या का लगभग 5.61 प्रतिशत है। इस प्रकार सभी आयु वर्ग को मिलाकर अब तक 20,67,84,949 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। प्रसाद ने कहा कि जो लोग होम आइसोलेशन में है वे होम आइसोलेशन के नियमों का पालन करे। आवश्यकता होने पर उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया जायेगा। किसी प्रकार के घबराने या भयभीत होने की आवश्यता नही है। उन्होने लोगो से कहा कि सभी लोग अपना कोविड टीकाकरण अवश्य करवाये। जिन लोगों ने प्रथम डोज ले ली है, वे अपनी दूसरी डोज भी समय पर जरूर ले। उन्होने कहा कि कोविड के नये मरीजों का हास्पिटलाइजेशन नहीं के बराबर है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story