×

UP में अभी नहीं होगा पंचायत चुनाव? जानिए क्यों उठ रहे सवाल

कोरोना वायरस के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से पंचायत चुनाव पर ग्रहण लग सकता है

Dharmendra Singh
Published on: 4 April 2021 9:16 PM IST
panchayat elections
X

panchayat elections:(Photo- Social Media)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है। पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन भी शुरू हो गया है। लेकिन इस बीच उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से पंचायत चुनाव पर ग्रहण लग सकता है, क्योंकि कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को लेकर शिक्षा विभाग लामबंद हो गया है।

शनिवार से जिलों में पंचायत चुनाव में शिक्षकों की प्रशासनिक ड्यूटी का विरोध हो रहा है। शिक्षा विभाग के संघटनों में सरकार के खिलाफ बेहद नाराजगी है। संघटन पंचायत चुनाव में महिलाओं की ड्यूटी ना लागये जाने को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहे हैं। संघटनों का कहना है कि प्रशासनिक ड्यूटी के नाम पर शिक्षकों का शोषण किया जा रहा है। शिक्षा विभाग के विरोध को देखते हुए सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या यूपी में पंचायत चुनाव टल जाएगा?
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव 15 अप्रैल, 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को होगा, तो वहीं मतगणना दो मई को होगी।
पहला चरण
15 अप्रैल को सहारनपुर, गाजियाबाद, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, महोबा, प्रयागराज, रायबरेली, हरदोई, अयोध्या, श्रावस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, जौनपुर व भदोही जिले में वोट डाले जाएंगे।
दूसरा चरण
9 अप्रैल को मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुलतानपुर, गोंडा, महराजगंज, वाराणसी व आजमगढ़ जिले में मतदाता होगा।
तीसरा चरण
26 अप्रैल को शामली, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्‍नाव, अमेठी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, चंदौली, मिर्जापुर और बलिया जिले में मतदान होगा।
चौथा चरण
29 अप्रैल को बुलंदशहर, हापुड़, संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, फर्रुखाबाद, बांदा, कौशांबी, सीतापुर, अंबेडकरनगर, बहराइच, बस्‍ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र और मऊ जिले में होगा।




Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story