×

बड़ा फैसला: प्राइवेट नर्सिंग होम में होगा कोरोना मरीजों का इलाज

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कोविड पेशेंट की संख्या लगातार बढ़ रही है और सरकारी अस्पताल लगभग भर गए हैं। इस समय कोविड के 1044 सक्रिय मरीज है और उन्हें भर्ती करना चुनौती है।

Newstrack
Published on: 16 Sept 2020 12:00 AM IST
बड़ा फैसला: प्राइवेट नर्सिंग होम में होगा कोरोना मरीजों का इलाज
X
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कोविड पेशेंट की संख्या लगातार बढ़ रही है और सरकारी अस्पताल लगभग भर गए हैं। इस समय कोविड के 1044 सक्रिय मरीज है और उन्हें भर्ती करना चुनौती है।

झांसी: जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जनपद के विधायक, पूर्व केंद्रीय मंत्री, व्यापारिक संगठन सहित आईएमए व नर्सिंग होम एसोसिएशन के सदस्यों के साथ एक बैठक हुई। बैठक में यह निश्चित किया गया कि नर्सिंग होम भी कोविड पेशेंट का इलाज करेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी व उप प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज ऐसे नर्सिंग होम को चिन्हित करेंगे जहां अधिक बेड की क्षमता के साथ ही अन्य सुविधाएं उपलब्ध हो ताकि वहां कोविड पेशेंट को रखा जा सके और समस्त प्राइवेट डाक्टर उस नर्सिंग होम में भर्ती पेशेंट का उपचार मिलकर कर सकें।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कोविड पेशेंट की संख्या लगातार बढ़ रही है और सरकारी अस्पताल लगभग भर गए हैं। इस समय कोविड के 1044 सक्रिय मरीज है और उन्हें भर्ती करना चुनौती है। यदि नर्सिंग होम मिलकर काम करें तो इस समस्या से निपटा जा सकेगा।

प्राइवेट नर्सिंग होम आगे आएं और अपना कर्तव्य निभाएं। उन्होंने कहा कि इस विपरीत समय में समाज का सहयोग नहीं करेंगे तो इतना शिक्षित होने से क्या लाभ है। उन्होंने कहा कि आप सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि आप आगे आएं।

यह भी पढ़े...योगी सरकार की बड़ी तैयारी, राम-जानकी मार्ग बनेगा बेहद खास

विधायक सदर रवि शर्मा ने नर्सिंग होम एसोसिएशन से कहा कि आपसे आग्रह है कि आप सेवाएं दें आपको प्रशासन सुरक्षा देगा। आर्थिक क्षति ना हो उसके लिए गाइडलाइन के अनुसार भुगतान भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें बेहद अफसोस है कि हम मरीजों को होटल में रखें हैं क्योंकि नर्सिंग होम आगे आकर मरीजों को भर्ती नहीं कर रहे। मेयर रामतीर्थ सिंघल ने कहा कि आपातकाल व सामान्य काल में व्यवहार एक-सा रखना ही बेहतर है। आप डॉक्टर को धरती का भगवान मानकर सम्मानित करते हैं। आप स्वयं आगे आएं और कोविड पेशेंट का इलाज करें। बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि ऐसे नर्सिंग होम जहां सारी व्यवस्थाएं हैं। वह आगे आएं और इलाज करें। उन्होंने कहा कि यदि एमबीबीएस नहीं मिल रहे हैं तो बीएएमएस डॉक्टर अस्पताल में लगाएं।

यह भी पढ़े...उत्तराखंड में रोजगार का मौका: 40 हजार नौकरियां, त्रिवेंद्र सरकार की ये तैयारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने कहा कि बैठक में सार्थक चर्चा हो ताकि परिणाम निकल सके जो जानकार हैं वहीं सुझाव दें। उन्होंने कहा हम सभी की मंशा है कि नर्सिंग होम में भी कोविड के साथ अन्य बीमारियों का भी इलाज हो। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि ऐसे नर्सिंग होम को चिन्हित करें जहां बेडों की संख्या अधिक तथा सुविधाएं भी उपलब्ध हो, जहां कोविड पेशेंट के अतिरिक्त अन्य गंभीर बीमारी वाले मरीजों का इलाज किया जा सके।

यह भी पढ़े...उर्वरक विक्रेताओं पर गिरी गाज, छापेमारी के दौरान 2 सस्पेंड, 29 नमूनों की जांच

बैठक में प्राइवेट नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ ऐ के सांबल ने कहा कि यह लड़ाई हम सभी की साझा है जो भी प्रशासन तय करेगा हम उस कार्य को करने को करने के लिए तैयार है। इस मौके पर विधायक बबीना राजीव सिंह पारीछा, पूर्व मंत्री रणजीत सिंह जूदेव, संजीव ऋंगऋषि, सांसद प्रतिनिधि सुरेश पटेल, सीडीओ शैलेष कुमार, नगर आयुक्त अवनीश राय, उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार दीक्षित, संजय पटवारी, डाॅ एस एन सेंगर, डाॅ वीके गुप्ता सहित व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी व अन्य चिकित्सक व अधिकारी उपस्थित रहे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story