×

कोरोना का खतरा: शिवपाल ने की मांग, टाली जाएं UP Board की परीक्षाएं

नेता शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट कर यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को टालने की बात कही है।

Shashwat Mishra
Written by Shashwat MishraPublished by APOORWA CHANDEL
Published on: 14 April 2021 1:25 PM IST
Shivpal Singh Yadav
X

शिवपाल सिंह यादव की फाइल तस्वीर (फोटो-न्यूजट्रैक)

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जमकर बरस रहा है। कई शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। मगर, हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक तरफ मौजूदा मुख्यमंत्री ने ख़ुद को आइसोलेट कर रखा है। वहीं, दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश सरकार के कई कैबिनेट मंत्री भी कोरोना की चपेट में हैं।

बता दें कि प्रदेश में पंचायत चुनाव और यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारियां चल रही हैं। इसको लेकर आम जनता सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रही है। अब इसको लेकर प्रसपा के अध्यक्ष व सूबे की सियासत के कद्दावर नेता शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट कर यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को टालने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि 'उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण और इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप, वर्तमान हालात, अनिश्चितता व संशय को देखते हुए 08 मई से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थिति सामान्य होने तक आगे बढ़ाया जाना चाहिए।'

कोरोना के मामलों में तेजी

गौरतलब है कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,84,372 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,38,73,825 हो गई है। 1,027 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,72,085 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 13,65,704 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,23,36,036 है। साथ ही देश में कुल 11,11,79,578 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।

वहीं, पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में 18,021 नए मामले सामने आए हैं। राजधानी लखनऊ से 5382, प्रयागराज से 1856, वाराणसी से 1404 और कानपुर से 1271 नए मामले सामने आए हैं।



Apoorva chandel

Apoorva chandel

Next Story