TRENDING TAGS :
UP में लोगों के लिए अच्छी खबर, कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि आज लगभग 84,000 सैम्पल आरटीपीसीआर के लिए भेजे गये हैं।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट हो रही है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 26,847 नये मामले आये हैं जबकि 34,731 कोविड मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। प्रदेश में इस समय एक्टिव केसों की संख्या 2,45,736 है, जो गत एक मई के कुल एक्टिव केस 3,01,833 से 60,000 कम है। विगत 24 घण्टे में प्रदेश में 2,23,155 कोविड-19 के टेस्ट किये गये हैं।
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि आज लगभग 84,000 सैम्पल आरटीपीसीआर के लिए भेजे गये हैं। उन्होंने बताया कि 1,93,426 कोविड मरीज होम आइसोलेशन में हैं तथा 8,759 कोविड मरीज निजी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं। एग्रेसिव टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की नीति के कारण एक सप्ताह में कुल एक्टिव केसों में 60 हजार की कमी आयी है, जो प्रदेश के लिए उत्साहवर्द्धन है। इसके साथ-साथ प्रदेश के 24 घण्टे के कोविड मामलों में कोविड से ठीक होने वालों की संख्या अधिक चल रही है।
उन्होंने बताया कि आरटीपीसीआर के टेस्ट अधिक से अधिक किये जा रहे हैं। आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या और बढ़ाने के लिए 14 नई मशीने भी क्रय की गयी हैं। इसके साथ-साथ जनपदों द्वारा भेजे जाने वाले आरटीपीसीआर के सैम्पलों के लक्ष्य को भी बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक टेस्ट करते हुए कोविड संक्रमित लोगों को पहचान कर उनका इलाज किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 18 से 44 वर्ष वाले लोगों के साथ-साथ 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का वैक्सीनेशन चल रहा है। अब तक 1,08,55,900 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई तथा पहली डोज वाले लोगों में से 27,31,279 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई।
Next Story