×

Coronavirus: आंशिक कोरोना कर्फ्यू का असर, इस महीने दो लाख 20 हजार केसों में कमी

Coronavirus: यूपी में पिछले 23 दिनों से कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या में लगभग दो लाख 20 हजार केस की कमी आई हैं।

Shreedhar Agnihotri
Written By Shreedhar AgnihotriPublished By Chitra Singh
Published on: 23 May 2021 11:22 PM IST
In the last 24 hours, 94,052 cases of corona infection have been reported.
X

कोरोना वायरस (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)

Coronavirus, लखनऊ: प्रदेशव्यापी आंशिक कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। प्रदेश में पिछले 23 दिनों से कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या में लगभग दो लाख 20 हजार केस की कमी आई हैं। उत्तर प्रदेश में अन्य प्रदेशों की अपेक्षा संक्रमण लगातार कम हो रहे हैं। प्रदेश में अब 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन आगामी एक जून से पूरे प्रदेश में प्रारम्भ किया जायेगा। अब तक 23 जिलों में ही यह अभियान चल रहा था।

इस बात की जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि सर्विलान्स के साथ-साथ गांव में लोगों से सम्पर्क करते हुए कोविड लक्षणयुक्त लोगों की पहचान कर उनका कोविड टेस्ट तथा उन्हें मेडिकल किट प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि कल लगभग 3.50 लाख मेडिकल किट बांटी गयी है। निगरानी समितियों के द्वारा गांव में रहने वाले लोगों से सम्पर्क कर कोविड लक्षणों की जानकारी ली जा रही है। कोविड लक्षण मिलने वाले लोगों का आरआरटी टीम द्वारा एन्टीजन कोविड टेस्ट किया जा रहा है। गांव में संक्रमणयुक्त लोगों को होम आइसोलेशन में रखने के लिए गांव में ही पंचायत भवन स्कूल एवं सरकारी इमारतों में आइसोलेट करके उनका उपचार किया जा रहा है। 31 मार्च से 21 मई तक लगभग 66 प्रतिशत कोविड-19 टेस्ट ग्रामीण क्षेत्र में किये गये है।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेश में बड़ी संख्या में टेस्टिंग कार्य करते हुए, टेस्टिंग क्षमता निरन्तर बढ़ायी जा रही है। गत एक दिन में कुल 3,17,684 सैम्पल की जांच की गयी है, जो अब तक का सर्वाधिक है। 1,48,103 सैम्पल जनपदों से टेस्टिंग के लिए भेजे गये है। प्रदेश में अब तक कुल 4,67,37,022 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 4,844 नये मामले आये हैं तथा 14,086 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। अब तक 15,65,802 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 84,880 एक्टिव मामलों है जो 30 अप्रैल के कुल एक्टिव मामलों से 72.74 प्रतिशत कम है। उन्होंने बताया कि 54,646 कोविड मरीज होम आइसोलेश में हैं।

कोरोना केस (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)

प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 3,53,56,013 घरों के 17,01,24,992 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष वाले लोगों के साथ-साथ 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का वैक्सीनेशन चल रहा है। अब तक 1,29,28,280 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई तथा पहली डोज वाले लोगों में से 33,47,533 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। इस प्रकार कुल 1,62,75,813 वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी है। 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग के कल 1,05,846 तथा अब तक 10,67,368 लोगों को वैक्सीन लगायी जा रही है।



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story