×

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, बिना कोरोना का टीका लगाए ही भेज दिया वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट

सोशल मीडिया पर वायरल खबर में बताया जा रहा है कि लखनऊ में शिव शर्मा ने वैक्सीनेशन के लिए पिता का रजिस्ट्रेशन कराया था।

Network
Newstrack Network NetworkPublished By Dharmendra Singh
Published on: 8 May 2021 3:11 PM GMT (Updated on: 8 May 2021 3:11 PM GMT)
Vaccination
X

वैक्सीनेशन  (प्रतीकात्मक तस्वीर- सोशल मीडिया)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक तरफ जहां सरकार कोरोना संकट से निपटने में लगी हुई है, तो वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की खबरें भी सामने आ रही हैं। लखनऊ में एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां स्वास्थ्य विभाग ने बिना वैक्सीनेशन के ही एक शख्स को प्रमाणपत्र जारी कर दिया।

लखनऊ में एक शख्स को टीका लगाया ही नहीं गया और उसके बाद भी उसको करवाने का प्रमाणपत्र दे दिया गया। सोशल मीडिया पर वायरल खबर में बताया जा रहा है कि लखनऊ में शिव शर्मा ने वैक्सीनेशन के लिए पिता का रजिस्ट्रेशन कराया। इसके बाद उनको नौ बजे से 11 बजे के बीच का समय दिया गया। लेकिन वह इस समय ना जाकर शाम 4.30 बजे जियामऊ पीएचसी सेंटर पर पहुंचे। टीकाकरण सुबह 9 से 5 बजे तक होता है।



शिव शर्मा जब जियामऊ पीएचसी सेंटर पर 4:30 बजे पहुंचे तो वहां ताला पड़ा था और वह निराश होकर घर लौट आए। लेकिन उनके मोबाइल पर मैसेज आ गया कि आपका टीकाकरण हो गया और सर्टीफिकेट भी मोबाइल पर आ गया।






Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story