TRENDING TAGS :
यूपी के सात जिलों में 18 साल से ऊपर के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू, CM योगी ने किया शुभारंभ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवन्तीबाई अस्पताल में 18 वर्ष के ऊपर वाले के टीकाकरण के कार्य का शुभारम्भ किया।
टीकाकरण का शुभारंभ करते सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो: आशुतोष त्रिपाठी)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 18-44 साल वाले लोगों का वैक्सीनेशन एक मई यानी शनिवार से शुरू हो गया है। शुरुआती दौर में वैक्सीनेशन सिर्फ सात जिलों में चलाई जा रही हैं।
लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ और बरेली में 18 साल से ऊपर वालों को वैक्सीन लगाई जा रही है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवन्तीबाई अस्पताल में 18 वर्ष के ऊपर वाले के टीकाकरण का शुभारम्भ किया। इसके साथ ही वैक्सीनेशन का जायजा लिया।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को नि:शुल्क टीका उपलब्ध कराने के अभियान की शुक्रवार रात को समीक्षा की। सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि वैक्सीनेश के लिए हैदराबाद से टीके की खेप मंगाई गई है।
वैक्सीनेशन को लेकर यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि जिन शहरों में कोरोना मरीजों की संख्या 9 हजार के पार है वहां तीसरे चरण में पहले टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में अबतक कुल 1 करोड़ 23 लाख 82 हज़ार 938 लोगों को टीका लगाया गया है।