TRENDING TAGS :
बजट मंजूरी के साथ परिषद की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
विधान परिषद में शून्य प्रहर में सपा में अहमद हसन, बलराम यादव, राम सुन्दर दास निषाद, नरेश चन्द्र उत्तम, शतरूद्र प्रकाश एवं अन्य सदस्यों ने पावरलूम लघु उद्योग के विकास एवं बुनकरों के कल्याण के लिए फ्लैट रेट पर बिजली उपलब्ध कराये जाने का मामला कार्य स्थगन के रूप में उठाया।
लखनऊ: विधान परिषद में शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट को मंजूरी के साथ ही सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गयी। बजट को मंजूर किये जाने का प्रस्ताव नेता सदन डा. दिनेश शर्मा ने रखा। उन्होंने विधायक निधि को दो करोड़ से बढ़ाकर तीन करोड़ करने की घोषणा की। जिसका पूरे सदन ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।
हमारी सरकार बुनकरों को पर्याप्त बिजली दे रही है
विधान परिषद में शून्य प्रहर में सपा में अहमद हसन, बलराम यादव, राम सुन्दर दास निषाद, नरेश चन्द्र उत्तम, शतरूद्र प्रकाश एवं अन्य सदस्यों ने पावरलूम लघु उद्योग के विकास एवं बुनकरों के कल्याण के लिए फ्लैट रेट पर बिजली उपलब्ध कराये जाने का मामला कार्य स्थगन के रूप में उठाया। ग्राहय्ता पर नेता विरोधी दल अहमद हसन ने विचार व्यक्त किये। मंत्री उदयभान सिंह ने कहा कि पिछली सरकार में बिजली नहीं आती थी। हमारी सरकार बुनकरों को पर्याप्त बिजली दे रही है। साथ ही बुनकरों को पर्याप्त छूट दे रहे हैं। अहमद हसन ने कहा हमारी सरकार में बुनकरो को सब्सिडी दी जाती थी। बुनकर कमजोर तबका होता था सरकार सब्सिडी दे।
ये भी देखें: सड़क दुर्घटनाएं गड्ढ़ों से नहीं, एक्सप्रेस-वे पर ज्यादा: केशव प्रसाद मौर्या
बसपा के दिनेश चन्द्रा, धर्मवीर सिंह ’अशोक’, सुरेश कुमार कश्यप, भीमराव अम्बेडकर, प्रदीप कुमार जाटव एवं अन्य सदस्यों ने नवनिर्मित कालोनियों में जनसुविधायें उपलब्ध कराये जाने का मामला कार्य स्थगन के रूप में उठाया। शिक्षक दल के ओम प्रकाश शर्मा, सुरेश कुमार त्रिपाठी एवं ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने प्रदेश के सहायिक विद्यालयों में कार्यरत तदर्थ शिक्षकों को नियमितिकरण कराये जाने का मामला कार्य स्थगन के रूप में उठाया। नेता सदन डा. दिनेश शर्मा ने सदन को तथ्यों से अवगत कराया।
निर्दलीय समूह के राज बहादुर सिंह चन्देल, चेतनाराण सिंह ने राजकीय विद्यालयों में पुनः कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती किये जाने का मामला कार्य स्थगन के रूप में उठाया। इसी विषय से संबन्धित उमेश द्विवेदी की सूचना को सम्बद्ध कर दिया गया। सपा के नरेश चन्द्र उत्तम, बलराम यादव, आनन्द भदौरिया, वासुदेव यादव एवं अन्य सदस्यों ने गोरखपुर मेडिकल कालेज में बीमार बच्चों की जांच में जापानी इन्सेफेलाइटिस की पुष्टि के बावजूद दूसरी बीमारी का इलाज करने का आरोप लगाया।
सरकार के इशारे पर डाक्टर गलत इलाज कर रहे है
सपा सदस्य उदयवीर सिंह ने मेडिकल कालेज की जांच रिपोर्ट और बच्चों की इलाज संबंधी कागज सदन में रखते हुए कहा डाक्टर मरीजों का गलत इलाज यह अपराधिक प्रवृत्ति का मामला बनता है। आंकड़े न बिगड़े इसलिए सरकार के इशारे पर डाक्टर गलत इलाज कर रहे है। राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा वहां बच्चों का फ्री इलाज हो रहा है। जेई प्रभावित बीमारी जब तक दिमाग को प्रभावित नहीं करती है तब तक मरीज को जेई की श्रेणी में नहीं माना जाता हैं। अधिष्ठाता सुरेश कुमार त्रिपाठी ने सरकार को प्रकरण की जांच करा लेने का निर्देश दिया।
ये भी देखें: बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में मनाया गया “राष्ट्रीय विज्ञान दिवस”
सदन में बीते गुरूवार को सपा सदस्य परवेज अली द्वारा लाये गये विशेषाधिकार हनन के मामले में अमरोहा नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी मणिकान्त त्रिपाठी आज सभापति रमेश यादव के कक्ष में सुबह साढ़े नौ बजे प्रस्तुत हुए। नेता सदन डा. दिनेश शर्मा, नेता विपक्ष अहमद हसन सभी दलीय नेताओं की मौजूदगी में अधिकारी त्रिपाठी से पूछताछ हुयी। उन्होंने बिना शर्त लिखित माफी मांग ली और भविष्य मंे दोबारा किसी भी सदस्य से गलत व्यवहार नहीं करने की बात कही। पूरे दिन उनको सभापति ने अलग कक्ष में बैठाये रखा और शाम को उन्हें हिदायत के साथ वापस जाने को कहा।