×

Lucknow University: इन 5 चरणों को अपनाकर आसानी से कर सकेंगे UG प्रवेश प्रक्रिया की काउंसलिंग, 16 सितंबर से होगी शुरू

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय की स्नातक प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत काउंसलिंग प्रक्रिया 16 सितंबर से शुरू होकर 18 तक चलेगी। इसमें अभ्यर्थियों को विकल्प भरने होंगे।

Shashwat Mishra
Published on: 15 Sept 2022 12:04 AM IST
By adopting these 5 steps, you will be able to easily do the counseling of UG admission process, will start from September 16
X

लखनऊ विश्वविद्यालय में UG प्रवेश प्रक्रिया की काउंसलिंग 16 सितंबर से होगी शुरू: Photo- Social Media

Lucknow: राजधानी के लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) की स्नातक प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत काउंसलिंग प्रक्रिया 16 सितंबर से शुरू होकर 18 तक चलेगी। इसमें अभ्यर्थियों को विकल्प भरने होंगे। बता दें कि काउंसलिंग में वही अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे, जिनका नाम और रैंक कम्पलीट मेरिट लिस्ट में है। काउंसलिंग में सबसे पहले अभ्यर्थियों को पहले दिए गए लॉग इन का प्रयोग करके पंजीकरण करना होगा। केवल पंजीकृत अभ्यर्थी ही काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे।

विकल्प लॉक करने के बाद नहीं हो सकेगा बदलाव

प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव के मुताबिक- पंजीकरण शुल्क 700 रुपये ऑनलाइन जमा करने होंगे। जिसमें 500 रुपये कोई विकल्प न मिलने पर वापस कर दिए जाएंगे। पंजीकरण के बाद अभ्यर्थी को अपने विकल्प प्राथमिकता के आधार पर देने होंगे। अभ्यर्थी जितनी बार चाहे अपना विकल्प बदल सकते हैं। लेकिन विकल्प लॉक करने के बाद कोई बदलाव न हो पाएगा। उन्होंने बताया कि चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया के बाद सीट आवंटन किया जाएगा। जो कि अभ्यर्थी की कम्पलीट मेरिट व दिए गए विकल्पों पर आधारित होगा। सीट आवंटन के बाद ऑनलाइन मोड से ही सीट कंफरमेशन फीस जमा करनी होगी।

इस तरह आसानी से कर सकेंगे काउंसलिंग:-

विश्विद्यालय के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव द्वारा बताए गए तरीके से काउंसलिंग प्रक्रिया को आसानी से पूरा किया जा सकता है।

● चरण-1 : पंजीकरण

1. केवल पंजीकृत अभ्यर्थी ही विकल्प भर पाएंगे।

2. सभी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन मोड (नेट-बैंकिंग, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के माध्यम) से रुपये 700 का भुगतान करना होगा।

3. यदि अभ्यर्थी को कोई भी सीट आवंटित नहीं होती है, तो अग्रिम शुल्क 500 रुपये उसके द्वारा दिए गये बैंक खाते में वापस कर दी जायेगी।

● चरण-2 : विकल्प भरना

काउन्सलिंग के लिए पंजीकृत अभ्यर्थियों को अपनी पसंद के अनुसार

1. विश्वविद्यालय/महाविद्यालय।

2. मेजर-1 विषय में कम से कम 3 विकल्प (बीए एवं बीएससी के लिये)।

3. मेजर-2 विषय में कम से कम 3 विकल्प (बीए एवं बीएससी के लिये)।

4. माइनर विषय में कम से कम 6 विकल्प (बीए एवं बीएससी के लिये)।

अपने द्वारा चयनित किया जाना होगा।

नियमानुसार अभ्यर्थी जितने चाहे उतने विकल्प दे सकते हैं।

अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि ज्यादा से ज्यादा विकल्प भरे एवं उन्हें लाॅक कर दें।

● चरण-3 : सीट आवंटन

1. आवंटन अभ्यर्थी की रैंक के साथ-साथ, जो उन्होंने विकल्प (च्वाइस) विश्वविद्यालय या महाविद्यालय भरने के दौरान वरीयता क्रम में चुना है, उसके अनुसार किया जायेगा।

2. सभी आवंटन अनन्तिम होंगे और विश्वविद्यालय या महाविद्यालय में रिपोर्टिंग के समय प्रस्तुत किये गये अभिलेखों के सत्यापन के अधीन होंगे। जिन अभ्यर्थियों के अभिलेख सही नहीं पाए जायेंगे। उनका प्रवेश निरस्त कर दिया जायेगा।

● चरण-4: सीट की पुष्टि और अस्थायी आवंटन सह पुष्टि पत्र डाऊनलोड किया जाना।

जिन अभ्यर्थियों को सीट आवंटित की गई है, उन्हें दिए गए शुल्क की बाक़ी राशि का भुगतान, इसलिए तय किये गए अंतिम तारीख से पहले करने के बाद, लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से अनन्तिम आवंटन सह पुष्टि पत्र डाउनलोड करना होगा।

● चरण 5: विश्वविद्यालय या आवंटित कालेज में रिपोर्ट किया जाना।

अभ्यर्थी को सभी मूल अभिलेखों के साथ अन्तिम आवंटन पत्र सहपत्र के साथ आवंटन की अन्तिम आवंटन पत्र में दी गयी तारीख को सम्बन्धित संकायाध्यक्ष या आवंटित कालेज के प्रधानाचार्य के कार्यालय में रिपोर्ट करना होगा।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story