TRENDING TAGS :
डीयू इलेक्शन: NSUI ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाकर काटा बवाल, काउंटिंग टली
नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी(डीयू) के छात्रसंघ चुनाव में ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस की स्टूडेंट विंग एनएसयूआई ने जमकर बवाल काटा। हंगामे के बाद वोटों की गिनती रोक दी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब छह ईवीएम में गड़बड़ी पाई गई, जिस पर एनएसयूआई ने अपना विरोध दर्ज कराया है।
ये है पूरा मामला
डीयू इलेक्शन में सेक्रटरी पोस्ट पर एक ईवीएम में 10 नंबर के बटन पर 40 वोट दर्ज थे, जबकि मशीन में नोटा समेत सिर्फ 9 ही बटन थे। इसी को लेकर विवाद शुरू हो गया। इसके बाद कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने गड़बड़ी का आरोप लगाकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया। कुछ प्रदर्शनकारियों ने मतगणना कक्ष के शीशे तोड़ दिए। तनाव बढ़ता देखकर पुलिस फोर्स बढ़ा दी गई।
यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने इसके बाद मतगणना रोक दी। शुरुआती राउंड की मतगणना तक एनएसयूआई अध्यक्ष और सचिव पद पर आगे चल रही थी। उपाध्यक्ष के पद पर एबीवीपी, जबकि संयुक्त सचिव के पद पर सीवायएसएस-आयसा के पास बढ़त थी। शुरुआत में सभी पदों पर एबीवीपी ने बढ़त बनाई थी।
शुरुआती रुझानों में कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI अध्यक्ष पद की दौड़ में आगे चल रही थी जबकि उपाध्यक्ष पद पर बीजेपी से संबद्ध ABVP का उम्मीदवार आगे था। NSUI ने मांग की है कि DUSU चुनाव फिर से कराए जाएं जबकि ABVP चाहती है कि मतगणना फिर से शुरू की जाए।
ईवीएम में खराबी के आरोपों के बाद मतगणना को पहले एक घंटे के लिए रोका गया। हालांकि छात्रों की आपत्ति के बाद निर्वाचन अधिकारियों ने मतगणना स्थगित करने का फैसला किया। डूसू चुनावों के एक निर्वाचन अधिकारी ने कहा, ‘हमने खराब ईवीएम को सुधारने और मतगणना को फिर से शुरू करने का प्रस्ताव दिया था लेकिन छात्र तैयार नहीं थे। इसके बाद मतगणना को स्थगित करने का फैसला लिया गया। मतगणना के लिए नई तारीख का ऐलान जल्द ही किया जाएगा।’
ये भी पढ़े...डीयू छात्रसंघ चुनाव में कागज़ के उपयोग पर एनजीटी ने जारी किया नोटिस