×

कूलर को लेकर हुए मामूली विवाद में पति-पत्नी ने फांसी लगा कर दी जान

Sanjay Bhatnagar
Published on: 29 July 2016 6:27 PM IST
कूलर को लेकर हुए मामूली विवाद में पति-पत्नी ने फांसी लगा कर दी जान
X

बिजनौर: कूलर को लेकर हुए मामूली विवाद में पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों अपने पीछे 2 साल की एक मासूम बच्ची छोड़ गए हैं। बच्ची को अभी यह भी समझ नहीं है कि उसके मां-बाप अब कभी नहीं मिलेंगे। मरने से पहले पति ने 5 पेज का सुसाइड नोट लिखा है।

couple suicide-cooler argument

मामूली विवाद में दी जान

-बिजनौर के धामपुर में दिल दहलाने वाली घटना में दंपति ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

-मूल रूप से शाहजहांपुर निवासी अमित वाजपेई धामपुर शुगर मिल में काम करता था।

-अमित का पत्नी सोनी के साथ कूलर को लेकर विवाद हो गया।

couple suicide-cooler argument

अकेली रह गई मासूम

-अमित किसी काम से बाहर निकला और जब वापस आया तो पत्नी को फांसी पर लटकता पाया।

-अमित ने अपनी पत्नी सोनी का शव उतारा और उसके बाद 5 पेज का सुसाइड नोट लिखा।

-इसके बाद 2 साल की मासूम बच्ची को सोता छोड़ कर अमित ने भी फांसी लगा ली।

-एसपी, बिजनौर, उमेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच की जा रही है।



Sanjay Bhatnagar

Sanjay Bhatnagar

Writer is a bi-lingual journalist with experience of about three decades in print media before switching over to digital media. He is a political commentator and covered many political events in India and abroad.

Next Story