×

घरवालों ने किया शादी से इंकार, प्रेमी युगल ने किया सुसाइड

Newstrack
Published on: 30 Jun 2016 9:22 AM IST
घरवालों ने किया शादी से इंकार, प्रेमी युगल ने किया सुसाइड
X

रायबरेली: खीरो थानाक्षेत्र के सेवनपुर गांव में एक प्रेमी युगल ने सुसाइड कर लिया। उनके प्रेम प्रसंग से घर के लोग खिलाफ थे। घर वाले उनकी शादी नहीं होने दे रहे थे गुरुवार को खेत में प्रेमी जोड़े का शव पुलिस ने बरामद किया है। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामला आॅनर किलिंग से भी जुड़ा हो सकता है। इसलिए पुलिस इस ओर भी पूछताछ कर रही है।

क्‍या हैै मामला

-खीरों थाना छेत्र के सेवनपुर गांव के बाहर खेत में पड़े ये शव अजय और रोशनी के हैं।

-गुरुवार को गांव के बाहर शव पड़े होने की खबर जब ग्रामीणों को लगी तो लोग वहां पहुंचे।

-बताया जा रहा है कि अजय उन्नाव जिले के 'लोधवन का पुरवा' का रहने वाला है।

-वह खीरों के बनईमऊ गांव में अपनी ननिहाल में रहता था।

-युवक का प्रेम प्रसंग रोशनी से चल रहा था जो खीरों के सेवनपुर के नुनेरा गांव की रहने वाली थी।

-ग्रामीणों की मानें तो दोनों के परिजन इनकी शादी के लिए राजी नहीं थे जिसके चलते इस दोनों ने बीती रात जहर खाकर जान दे दी।

-शवों के पास से जहरीली दवा सल्फास की गोलियां भी बरामद हुई हैं।



Newstrack

Newstrack

Next Story